3 girl players of Jashpur selected for Under-17 cricket | क्रिकेट की पिच पर जशपुर की बेटियों का कमाल: अंडर-17 में 3 खिलाड़ियों का चयन; सरगुजा टीम 13 में से 11 प्लेयर्स इचकेला हॉस्टल की – Jashpur News

क्रिकेट की पिच पर जशपुर की बेटियों का कमाल।

जशपुर जिले में संचालित प्री-मैट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला की 3 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के अंडर-17 टीम में हो गया है। चयनित खिलाड़ियों में एंजल लकड़ा, झुमुर तिर्की और वर्षा बाई शामिल है। जो आगामी महिला अंडर-17 राष्ट्रीय क्रिकेट प

.

छात्रावास की अधीक्षिका पंडरी बाई ने बताया कि उनकी बेटी आकांक्षा रानी जब छोटी थी तब उन्होंने उसकी रुचि क्रिकेट में देखी और उसे अच्छे स्तर पर कोचिंग दिलाई और उसने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल की। फिर जब उन्होंने अपने छात्रावास की बच्चियों की ओर देखा तो सभी में अपनी बेटी के समान ही छुपी प्रतिभा को पाया और ठान लिया की वो उन बच्चियों के लिए भी एक बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगी।

हॉस्टल में ही बनाई प्रैक्टिस पिच

उन्होंने आगे बताया कि उसके बाद उन्होंने छात्रावास में ही अभ्यास पिच का निर्माण करवाया, फिर बच्चों के लिए बेहतर क्रिकेट सामग्रियां भी ली और अपनी बेटी और उसके कोच के माध्यम से बच्चियों की ट्रेंनिग चालू की।

जल्द ही इसका परिणाम सामने आने लगा एक-एक कर छात्रावास की सभी बच्चियों की प्रतिभा बाहर आने लगी। आज सरगुजा संभाग की क्रिकेट टीम में 13 बच्चियां जशपुर की हैं और 11 तो इचकेला छात्रावास की ही हैं।

इसके अलावा तीन बच्चियों का चयन राष्ट्रीय महिला क्रिकेट के अंडर-17 दल में हुआ है और एक बालिका का चयन बीसीसीआई की अंडर 19 दल में भी हुआ है। हमें शासन प्रशासन का समय समय पर योगदान भी मिलता रहा जिसके लिए हम आभारी हैं।

बीसीसीआई अंडर-19 दल में वर्षा का हुआ चयन

10वीं कक्षा की वर्षा बाई ने बताया कि जब मेरे राष्ट्रीय टीम में चयन की बात मेरे परिजनों को पता चली तो उनकी खुशी का ठीकाना नहीं था। उन्होंने पूरे गांव में मिठाइयां बाटीं। सभी ने कहा कि ऐसे ही खेलों ताकि पूरे देश और विश्व में जिले का नाम रोशन करो। मेरा चयन राष्ट्रीय महिला क्रिकेट के अंडर-17 दल के साथ बीसीसीआई के अंडर -19 दल में भी हुआ है।

स्मृति मंदाना की तरह बल्लेबाज बनना चाहती हैं एंजेल

कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली एंजेल लकड़ा ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनका चयन राष्ट्रीय महिला क्रिकेट के अंडर-17 दल में हुआ है। मुझे मेरे शिक्षकों का पूरा सहयोग मिलता है। मेरा सपना है कि मैं भी अपनी पसंदीदा बल्लेबाज स्मृति मंदाना की तरह बल्लेबाज बनूं और देश का नाम रोशन करूं।

झुमुर का सपना हो रहा पूरा

8वीं कक्षा में अध्ययनरत झुमुर लकड़ा ने बताया कि उनका सपना था कि कभी वह राष्ट्रीय दल में खेले। जब उनका चयन राष्ट्रीय महिला क्रिकेट के अंडर-17 दल में हुआ तब उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। मेरे पिता का साया सिर से उठने के बाद मेरी मां ने मुझे बहुत मेहनत से पाला। मेरी मां का भी सपना था कि मैं उनका और अपने परिवार का नाम रोशन करूं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *