3 crore devotees reached Kashi Vishwanath Dham in 80 days | गर्मी में 2 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे विश्वनाथ धाम: 45 डिग्री पारा में भी नहीं तपे शिव भक्त, पिछले साल से ढाई गुना ज्यादा – Varanasi News

प्रचंड गर्मी के शुरुआती 3 महीनों में बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में करीब 2 करोड़ भक्तों ने दर्शन पूजन कर लिया। ये आंकड़ा 20 फरवरी से लेकर 21 मई के बीच का है। गर्मी के ये दिन, बाबा विश्वनाथ के सावन महीने को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। दूर दराज के लोग अपने सम

.

धाम में लगी शंकराचार्य की मूर्ति की आरती उतारते मंदिर CEO विश्व भूषण मिश्र।

धाम में लगी शंकराचार्य की मूर्ति की आरती उतारते मंदिर CEO विश्व भूषण मिश्र।

बाबा विश्वनाथ दरबार के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब 40-45 डिग्री सेल्सियस तापमान पर तप रहे धाम में इतने ज्यादा शिव भक्त आए। हर दिन 2 से 3 लाख भक्त और वीकेंड्स पर रोज 4 से 5 लाख भक्त मंदिर में आ रहे हैं।

2 करोड़ का ये आंकड़ा पिछले साल तीन महीनों में आए भक्तों से करीब ढाई गुना ज्यादा है। पिछले साल 1 करोड़ के आसपास भक्त आए थे।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में गेट नंबर 4 से होकर गर्भ गृह तक जाने का मुख्य द्वार।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में गेट नंबर 4 से होकर गर्भ गृह तक जाने का मुख्य द्वार।

इस साल 3 महीना में आए भक्तों का आंकड़ा….

गर्मी में महीना वार भक्तों का आंकड़ा

20-29 फरवरी – 18 लाख से ज्यादा भक्त।

मार्च – 9563432 श्रद्धालु।

अप्रैल – 4988040 शिवभक्त।

मई – 3599214 (21 मई तक) दर्शनार्थी।

बीते 4 दिनों में धाम में आए भक्तों की संख्या…..

18 मई – 207247

19 मई – 279468

20 मई – 302173

21 मई- 142784

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के CEO विश्व भूषण मिश्र ने कहा कि हेड काउंटिंग सिस्टम के द्वारा श्रद्धालुओं की संख्या निकाली गई है।

मार्च में आए 95 लाख से ज्यादा भक्त

विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि पिछले साल मार्च में 34 लाख से ज्यादा दर्शनार्थी आए, लेकिन इस साल मार्च में 95 लाख से ज्यादा भक्त मंदिर पहुंचे। चिलचिलाती धूप और ‘लू’, भी बाबा के भक्तों पर कोई असर नहीं डाल पाया। गर्मी का पारा शिव भक्तों की आस्था और भक्ति से हार गया।

रात में बाबा विश्वनाथ मंदिर कुछ इस तरह से चमकता है।

रात में बाबा विश्वनाथ मंदिर कुछ इस तरह से चमकता है।

मंदिर में मिली गर्मी स्पेशल व्यवस्था

CEO विश्व भूषण मिश्र का कहना है कि गर्मी के दिनों में बाबा विश्वनाथ मंदिर में कई सुविधाएं बढ़ाईं गईं हैं। पग-पग पर भक्तों को ठंडा मिनरल वाटर, प्रसाद, जूस और ग्लूकोज आदि दिए जा रहे हैं।

भक्तों के लिए मंदिर में RO चिल्ड वाटर की व्यवस्था दी गई है।

भक्तों के लिए मंदिर में RO चिल्ड वाटर की व्यवस्था दी गई है।

इससे लोगों को हीट स्ट्रोक से बचने में मदद मिली। साथ ही 3 लाख वर्ग मीटर में फैले मंदिर परिसर में जहां जहां भी जर्मन हैंगर, ग्रीन मैट या पर्दा लग सकता था, लगा दिया गया। इस लिहाज से भक्तों को सुविधाएं बढ़ाने की वजह से भी भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। हेल्प डेस्क से लेकर RO वाटर मिलेगा। यहां RO प्लांट और कई वाटर कूलर भी हैं।

श्री काशी विश्वनाथ धाम में ग्रीन मैट लगाकर कतारबद्ध भक्तों को धूप से कवर किया जा रहा।

श्री काशी विश्वनाथ धाम में ग्रीन मैट लगाकर कतारबद्ध भक्तों को धूप से कवर किया जा रहा।

माउथ पब्लिसिटी से आ रहे भक्त

CEO मिश्र ने कहा कि गांव हो या शहर माउथ टू माउथ पब्लिसिटी हो रही है। यहां से जो भक्त दर्शन कर जा रहे हैं, वो अपने लोगों से बता रहे हैं कि वहां पर अच्छे इंतजाम हैं। गर्मी का कुछ अता-पता नहीं है। लिहाजा भक्तों की आमद इस बेरहम गर्मी में बदस्तूर जारी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *