3 criminals carried out the incident | 3 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम: पंडरा में कैशियर से 13 लाख लूटे, रोकने आए युवक को मारी गोली – Ranchi News


लुटेरों को पकड़ने गए हाेटल मैनेजर सुमित को दो गोलियां लगी हैं।

पंडरा के ओटीसी ग्राउंड के समीप आईटीसी कंपनी के फ्रेंचाइजी मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता से तीन अपराधियों ने 13 लाख रुपए लूट लिए। सुमित सोमवार की दोपहर करीब 12:30 बजे आईसीआईसीआई बैंक पहुंचे। जैसे ही कार से उतरकर पैसों से भरा झोला निकाला, दो अपराधी उनके पा

.

लूटपाट के दौरान पास खड़े लोटस होटल के मैनेजर सुमित कुमार अपराधियों से भिड़ गए। अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। एक गोली पेट में और दूसरी बांह में लगी। इसके बाद बाइक लेकर खड़े तीसरे अपराधी के साथ पंडरा की ओर भाग निकले। घायल होटल मैनेजर को तुरंत मेडिका अस्पताल भेजा गया।

मेडिका के डॉक्टरों ने कहा कि गोली पेट से होते हुए छाती में फंस गई थी। शाम में ऑपरेशन कर शरीर से गोलियां निकाल दी गई हैं। उनकी हालत गंभीर है। लूट की जानकारी मिलने पर एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद एसएसपी ने पंडरा ओपी की पेट्रोलिंग पार्टी में शामिल दारोगा और दो जवान को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है।

घटना की जांच के लिए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। टीम में सुखदेवनगर थानेदार, कोतवाली थानेदार, पंडरा थानेदार और टेक्निकल टीम को रखा गया है। देर शाम पुलिस ने एक अपराधी की तस्वीर जारी करते हुए 20 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। इधर, फ्रेंचाइजी मालिक नीरज गुप्ता ने लूट के संबंध में पंडरा ओपी में केस दर्ज कराया है।

गोदाम के पास से कर रहा था रेकी, निजी बैंक के गेट के बाहर लूटा पैसा

पंडरा स्थित बाजार समिति के पास आईटीसी का गोदाम है। कंपनी आटा समेत कई प्रोडक्ट बाजार में सप्लाई करती है। फ्रैंचाइजी पैसे ओटीसी मैदान के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक में जमा करती है। अकाउंटेंट सुमित गुप्ता सोमवार को 13 लाख कैश लेकर बैंक पहुंचे थे। बाइक सवार अपराधी गोदाम के बाहर से ही पीछा कर रहे थे। जैसे ही सुमित बैंक के बाहर कार से पैसे भरा थैला लेकर उतरे, पीछे से आए दो अपराधियों ने छीन लिया।

अचानक होटल मैनेजर सुमित लुटेरों को पकड़ने के लिए खाली हाथ दौड़ पड़े। अपराधियों ने गोली चला दी। हालांकि आस-पास में खड़े लोग हिम्मत दिखाई होती तो सभी अपराधी पकड़े जाता। लेकिन किसी ने सुमित की मदद नहीं की। पुलिस को अबतक इस लूटकांड में भी शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

लूटपाट में शामिल अपराधियाें की जल्द हाेगी गिरफ्तारी :एसएसपी

पुलिस लूट की जांच कर रही है। अपराधियाें की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी बनाई गई है। इससे ज्यादा जानकारी सार्वजनिक करना अनुसंधान के दृष्टिकाेण से ठीक नहीं है। -चंदन कुमार सिन्हा, एसएसपी रांची

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *