3 accused arrested for applying oil to bald men in Meerut | मेरठ में गंजों को तेल लगाने वाले 3 पकड़े: लोग बोले- सिर में खुजली और जलन हो रही; पुलिस ने दिल्ली-बिजनौर में छापा मारकर पकड़ा – Meerut News

मेरठ में गंजे लोगों के सिर पर बाल उगाने का दावा करने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को अरेस्ट किया है। आरोपियों के नाम समीर, इमरान खान और सलमान है।

.

तीनों आरोपी बिजनौर और दिल्ली के रहने वाले हैं। प्रहलाद नगर के रहने वाले शादाब राव ने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी थी। उसी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा किया है।

तेल लगाकर बाल उगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में इन तीनों को अरेस्ट किया गया है। CO कोतवाली आशुतोष ने बताया कि तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। इन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। बाकी जांच की जा रही है।

सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर ज्यादातर लोग पहुंचे थे, सुबह से ही लाइन लग गई थी।

सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर ज्यादातर लोग पहुंचे थे, सुबह से ही लाइन लग गई थी।

वादी के सिर में हुई थी दवा से एलर्जी शादाब राव पुत्र जलील अहमद निवासी म0न0 581 प्रहलादनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ ने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी थी। कहा कि बिजनौर के रहने वाले सलमान और उसकी टीम मिलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं।

शादाब राव ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।

शादाब राव ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।

वो लोगों को सिर में बाल उगाने के नाम पर दवा देते हैं। शादाब ने बताया कि इस दवा से उसके अपने सिर में खुजली और एलर्जी हो गई। इसलिए उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। शादाब की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है।

————————————————————-

ये खबर भी पढ़ें:-

इंस्टाग्राम-पंपलेट देख बाल उगवाने पहुंचे: मेरठ में लोग बोले- 300 रुपए की शीशी मिली, 40 रुपए में हमें गंजा करवाया

लंबी लाइनों में खड़े लोग गंजे सिर पर बाल उगाने के नुस्खा की चर्चा कर रहे थे। लाइन लगातार लंबी होती जा रही थी। जल्द ही अंदर कैंप में पहुंचने के लिए धक्का-मुक्की और हंगामा होने लगा। सारी जद्दोजहद सिर्फ 20 रुपए में घने काले बाल उगवाने की थी। गंजेपन से परेशान लोग सिर्फ दवा लगवाने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे। सिर मुंडवाया, दवा लगवाई और अब बाल उगने का इंतजार कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *