25000 people visited Chirhulanath temple till noon | चिरहुलानाथ मंदिर में 25 हजार लोगों ने किए दर्शन: नए साल पर लगी लोगों की भीड़; कुर्सियों पर बैठे नजर आए पुलिसकर्मी – Rewa News


रीवा में नए साल पर प्रसिद्ध चिरहुलानाथ हनुमान मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह 3 बजे से मंदिर में भक्तों की कतार लगना शुरू हो गई। दोपहर 2 बजे तक लगभग 25 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। भीड़ की वजह से मंदिर के मुख्य मार्ग पर जाम की स्थ

.

इस दौरान यातायात पुलिस के कर्मचारी कुर्सियों पर बैठे नजर आए। अचानक मौके पर पहुंची यातायात प्रभारी अनीमा शर्मा पुलिसकर्मियों पर भड़क गई। उन्होंने स्पीकर पर पुलिसकर्मियों से कहा- ड्यूटी करने आए हो या आराम फरमाने। इसके बाद यातायात पुलिसकर्मी कुर्सियों से उठकर सड़कों पर टहलने लगे।

बता दें कि, रीवा का प्रसिद्ध चिरहुला नाथ हनुमान मंदिर की पूरे विंध्य क्षेत्र में मान्यता है। मंदिर के मुख्य महंत बालक दास ने बताया- मैं 9 वर्ष की उम्र से इस मंदिर में अपनी सेवा दे रहा हूं। मेरा निजी अनुभव है कि स्वयंभू हनुमान कोढ़ी को काया, निर्धन को माया और संतानहीन को संतान देते हैं।

इसके अलावा सबके साथ न्याय करते हैं। यही कारण है कि मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह 3 बजे से मंदिर में भक्तों की कतार लगी हुई है। शाम तक लाखों श्रद्धालुओं दर्शन करने की संभावना है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *