25 lakh rupees recovered from the stepney of a car in Giridih | गिरिडीह में कार की स्टेपनी से 25 लाख रुपए बरामद: कार सवार 3 हिरासत में, पुलिस और FST टीम कर रही जांच – Giridih News


पुलिस और एफएसटी की टीम ने रुपए जब्त कर कार सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

गिरिडीह के देवरी थाना अंतर्गत सरोन मोड़ स्थित चेकपोस्ट के पास एक कार से 25 लाख रुपए कैश बरामद किए गए। रुपए स्टेपनी में छिपाकर रखे गए थे। पुलिस और एफएसटी की टीम ने रुपए जब्त कर कार सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

.

टीम तीनों लोगों से रुपए के संबंध में पूछताछ कर रही है। कार की स्टेपनी टायर को काटकर उसमें रुपए छिपाए गए थे। कार देवघर से राजधनवार की ओर जा रही थी। कार से बरामद रुपए के बारे में इनकम टैक्स को सूचना दे दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *