- Hindi News
- National
- 24 Year Old Surat Girl Died Of A Heart Attack On Stage While Giving Speech
सूरत4 दिन पहले
- कॉपी लिंक

घटना 17 नवंबर की दोपहर सूरत के कॉलज में हुई।
गुजरात के सूरत में कॉलेज इवेंट के दौरान स्पीच देते वक्त 24 साल की युवती अचानक से गिर पड़ी। उसे तुरंत ही पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने हार्टअटैक की आशंका जताई।
अहमदाबाद में रहने वाली IT प्रोफेशन जिलबेन ठक्कर सोमवार को सूरत के धारुकावाला कॉलेज में अपनी कंपनी के इवेंट में पहुंची थीं। घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि सैकड़ों लोग एक हॉल में मौजूद हैं।
जिलबेन कंपनी के बारे में उन्होंने बता रही हैं। अचानक से वो लड़खड़ाकर पीठ के बल जमीन पर गिरती हैं। लोग जिलबेन को संभालने दौड़ते हैं। उन्हें पास के अस्पताल ले जाते हैं। वहां जिलबेन को मृत घोषित कर दिया जाता है।
पुलिस के मुताबिक कंपनी मौत की असली वजह पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगी। मामला दर्ज कर लिया गया है।

स्पीच शुरू करने के पांच मिनट बाद बेहोश होकर स्टेज पर गिर गईं जिलबेन।
हार्ट अटैक से सालों पहले दिखने वाले संकेत क्या हैं?
हार्ट अटैक अचानक नहीं आता। सालों पहले शरीर में छोटे-छोटे बदलाव दिखने लगते हैं। ये संकेत अगर समय पर समझ लिए जाएं तो डॉक्टर की मदद से बड़ा खतरा टाला जा सकता है। स्टडीज बताती हैं कि ये क्लू 10-12 साल पहले से शुरू हो सकते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इन्हें थकान या उम्र समझ लेते हैं। यहां 12 ऐसे संकेत हैं जो दिल की समस्या का इशारा दे सकते हैं।

इन संकेतों को साल-दर-साल कैसे समझें?
ये संकेत एक साथ नहीं आते। ये धीरे-धीरे सालों में विकसित होते हैं। कार्डिया स्टडी और अन्य रिसर्च के आधार पर एक अनुमानित टाइमलाइन बनाई जा सकती है। ध्यान रखें, यह हर व्यक्ति में अलग हो सकती है, लेकिन यह समझने में मदद करेगी कि कब सतर्क होना चाहिए।

————————–
ये खबर भी पढ़ें…
चलती बस में बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक:सीधी के युवक ने CPR देकर बचाई जान, डॉक्टर भी हुए शामिल

इंदौर से भोपाल जा रही एक चार्टर्ड बस में गुरुवार दोपहर एक 67 वर्षीय बुजुर्ग यात्री को हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी सांसें थम गईं। सीधी जिले के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह धीरज सिंह चौहान ने तत्काल CPR देकर उनकी जान बचाई। पूरी खबर पढ़ें...
