विदिशा में आज फिर अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई गई। नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम ने मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई । इस दौरान 24 अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।
.
इस रास्ते पर कन्या महाविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय ,खेल स्टेडियम ,जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज संचालित होता है, यहां पर बड़ी संख्या में छात्राओं का आना जाना होता है । लोगों ने अतिक्रमण करके दुकान संचालित की जा रही थी, इन दुकानों पर असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है, जो छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं । लोगों ने इसकी शिकायत की गई । इसके बाद नगरपालिका ने पहले भी यहां पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई थी और लोगों को समझाइश दी गई थी कि अतिक्रमण न करें । इसके बावजूद लोगों ने बड़ी संख्या में वहां पर अतिक्रमण करके दुकान संचालित कर रहे थे। जिसके बाद आज अतिक्रमण को हटाया गया ।
नगरपालिका के कर्मचारी ने बताया कि दो दर्जन से ज्यादा लोगो ने अतिक्रमण करके दुकानें चला रहे थे। उनको पहले भी समझाइश दी गई थी पर उसके बावजूद उन लोगों ने कब्जा कर लिया था । उन्होंने बताया कि शहर में अतिक्रमण विरोधी मुहिम लगातार जारी रहेगी ।