24 players selected in the trials for Punjab Junior Women’s Hockey Team | पंजाब जूनियर महिला हॉकी टीम के ट्रायलों में 24 खिलाड़ी सिलेक्ट हुए – Jalandhar News


.

हॉकी इंडिया की तरफ से उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में नेशनल स्टेडियम को लेकर पंजाब टीम के ट्रायल करवाए गए। हॉकी इंडिया की तरफ से सैकेंड हॉकी इंडिया उत्तर क्षेत्र लड़कियों की चैंपियनशिप करवाई जा रही है। शनिवार को पंजाब टीम के ट्रायल ओलिंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में संपन्न हुए।

जानकारी देते हुए जनरल सेक्रेटरी अमरीक सिंह पवार ने बताया कि इन ट्रायलों में पंजाब भर से 74 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिनमें से 24 खिलाड़ियों को सलेक्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का कोचिंग कैंप मोहाली में लगाया जाएगा।

चयनित खिलाड़ियों में सिमरन, हैरी, परनीत कौर, खुशवीर कौर, मनदीप कौर, हरप्रीत कौर, जैसमीन गिल, हुसनप्रीत कौर, हरजोत कौर, गुरजीत कौर, गुरलीन कौर, सना, रवनीत कौर, कमलदीप कौर, मसकीन प्रीत कौर, राकेश रानी, रिदनप्रीत कौर, शांसता, निशू, तनू रानी, हरमन रेखी, वीरपाल कौर, लवप्रीत कौर शामिल है।

उन्होंने बताया कि ट्रायलों के दौरान चयनित कमेटी मेंबर ओलंपियन संजीव कुमार, रिपुदमन कुमार सिंह, गुरमीत सिंह, युद्धविंदर सिंह, अंकिता, बलजीत कौर, कुलबीर सिंह मौजूद रहे। ट्रायलों के दौरान चयनित खिलाड़ियों के साथ सिलेक्शन कमेटी मेंबर।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *