23 tear old Teacher runs away with 13 year old boy in Surat | सूरत में 13 साल के लड़के को लेकर भागी टीचर: पुलिस से कहा- मेरे गर्भ में पल रहे 5 महीने के बच्चे का पिता है यही स्टूडेंट

सूरत51 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बीती 25 अप्रैल को मिले एक फुटेज में बैग लेकर जाते नजर आए थे टीचर-स्टूडेंट। - Dainik Bhaskar

बीती 25 अप्रैल को मिले एक फुटेज में बैग लेकर जाते नजर आए थे टीचर-स्टूडेंट।

गुजरात के सूरत शहर में 23 साल की एक ट्यूशन टीचर अपने 13 साल के छात्र को भगा कर ले गई थी। पुलिस ने चार दिनों बाद टीचर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में टीचर ने पुलिस को बताया कि वह स्टूडेंट के बच्चे की मां बनने वाली है। उसके पेट में 5 महीने का गर्भ है। इसी के चलते वह स्टूडेंट को लेकर भाग निकली थी।

टीचर ने कहा- स्टूडेंट ही है बच्चे का पिता

बच्चे ने भी टीचर से कई बार शारीरिक संबंध बनाने की बात कबूल कर ली है। इसके साथ ही छात्र की मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि वह पिता बनने में सक्षम है। पुलिस अजन्मे बच्चे और छात्र का डीएनए टेस्ट कराएगी। पुलिस ने टीचर के खिलाफ नाबालिग का अपहरण करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया था। अब पोक्सो की धारा 4, 8, 12 भी जोड़ दी गई है।

सूरत की पुणे पुलिस को टीचर की एक दिन की रिमांड मिली है।

सूरत की पुणे पुलिस को टीचर की एक दिन की रिमांड मिली है।

चार दिन बाद बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ा

सूरत के पूना इलाके में रहने वाले 13 साल के स्टूडेंट को उसकी 23 वर्षीय ट्यूशन टीचर 25 अप्रैल को लेकर फरार हो गई थी। पुलिस ने दोनों की तलाश में चार टीमें बनाई थीं। आखिरकार 30 अप्रैल को पुलिस ने राजस्थान सीमा के पास एक बस से दोनों को पकड़ा। दोनों जयपुर से अहमदाबाद आ रही एक निजी बस में सवार थे।

चार दिन में पांच शहरों की यात्रा की

पूछताछ में टीचर ने बताया कि दोनों सबसे पहले सूरत से वडोदरा पहुंचे। यहां रात को होटल में रात बिताई और सुबह अहमबदाबाद पहुंचे। पूरा दिन अहमदाबाद घूमते रहे और फिर रात की बस से जयपुर पहुंचे। जयपुर में एक दिन रुके और वहां से दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली में कुछ घंटे बिताने के बाद वृंदावन पहुंचे और मंदिर के दर्शन के बाद जयपुर लौटे। 30 अप्रैल की सुबह जयपुर से अहमदाबाद आ रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने दोनों के पकड़ लिया। टीचर ने बताया कि इस दौरान दोनों ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

25 अप्रैल की दोपहर स्टूडेंट टीचर के घर जाता नजर आया था। (सीसीटीवी फुटेज)

25 अप्रैल की दोपहर स्टूडेंट टीचर के घर जाता नजर आया था। (सीसीटीवी फुटेज)

पिछले दो साल से प्रेम संबंध थे

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने ही कहा कि पिछले दो साल से दोनों के प्रेम संबंध थे। टीचर ने कबूल किया कि करीब एक साल से वह स्टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध बना रही थी। हाल ही में उसे मालूम हुआ कि वह गर्भवती है। इसी के चलते वह स्टूडेंट को लेकर भाग निकली थी। टीचर का प्लान था कि वह स्टूडेंट के साथ दूसरे शहर में छिपकर रहेगी।

स्टूडेंट को लेकर फरार होने वाली टीचर एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है।

स्टूडेंट को लेकर फरार होने वाली टीचर एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है।

पहले बच्चे की स्कूल टीचर थी

टीचर ने बयान में बताया कि लड़का जब 5वीं कक्षा में पढ़ता था, तब वह उसके घर जाकर ही ट्यूशन पढ़ाती थी। इसके बाद वह स्टूडेंट को ट्यूशन पढ़ाने अपने ही घर बुलाने लगी थी। पुलिस पूछताछ में लड़के ने भी बताया कि टीचर ने एक बार उसके घर पर ही उसका शारिरिक शोषण किया था।

पुलिस को एक दिन की रिमांड मिली

सूरत की पुणे पुलिस को शिक्षक की एक दिन की रिमांड मिली है। इसलिए जांच के लिए उसे वडोदरा के होटल ले जाएगी। सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य सबूत भी इकट्ठे किए जाएंगे। शुरुआत में छात्र की उम्र 11 वर्ष बताई गई थी, लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि छात्र की उम्र 13 साल से अधिक है।

लड़का पिछले एक साल से टीचर के घर जाकर ट्यूशन पढ़ रहा था।

लड़का पिछले एक साल से टीचर के घर जाकर ट्यूशन पढ़ रहा था।

भागने से दो दिन पहले नया सिम कार्ड खरीदा था

टीचर ने बयान में कहा कि जब उसे पता चला कि वह गर्भवती है तो उसने लड़के के साथ भाग जाने का प्लान बनाया। इसके लिए उसने स्टूडेंट से उसके दो-ती जोड़ी कपड़ें मंगवाकर रख लिए थे। भागने से दो दिन पहले ही नया ट्रॉली बैग, स्कूल बैग और सिम कार्ड भी खरीदा था। वहीं, 25 अप्रैल की दोपहर को सूरत से भागने से पहले टीचर ने लड़के के लिए एक जोड़ी नए कपड़े और जूते भी खरीदे थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *