![]()
शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे के बरोद रोड की रहने वाली एक 21 साल की नवविवाहिता ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बता दें कि महिला की शादी दो माह पहले ही हुई थी।
.
पति का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को रात के समय अन्य व्यक्ति के साथ देख लिया था। इससे घबराकर उसने कमरे की कुंदी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम कर महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
पति ने बताया कि उसकी शादी पोहरी ब्लॉक के राठखेड़ा गांव की रहने वाली युवती से दो माह पहले ही सम्मेलन से हुई थी। बुधवार की रात वह कमरे में नीचे बिस्तर बिछा कर सो रहा था। उसकी पत्नी पलंग पर सो रही थी। रात 10 सोते वक्त उसके ऊपर कूलर पर रखी बोतल गिर गई थी। नींद खुलने के बाद उसने अपनी पत्नी के कमरे में जाकर देखा तो उसकी पत्नी के साथ एक युवक सोया हुआ था।
उस युवक ने भागने का प्रयास किया था। लेकिन भागते वक्त उक्त युवक को पकड़ लिया था। लेकिन इसी दौरान उसकी पत्नी ने कमरे की कुंदी लगा ली और पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर झूल गई। जब तक कुंदी को तोड़ा तब तक पत्नी की मौत हो चुकी थी।
बैराड़ थाना प्रभारी मनोज राजपूत का कहना है कि महिला के सुसाइड के मामले में मर्ग कायम किया गया है। मृतका के पति ने अपने बयान दिए हैं। शव का पोस्टमार्टम पैनल से कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असल कारण सामने आ सकेगा। इस मामले में मृतिका के मायके वालों के बयान भी लिए जाएंगे।
