21 जून 2024 को प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक जोधपुर रेलवे स्टेडियम पर ‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’ थीम पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक , अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे। अतः इस अवसर पर कवरेज के लिए आप सभी मीडिया एवं प्रेस कर्मी सादर आमंत्रित हैं। | योगा दिवस पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम: सीआरपीएफ में मनाया योग, रेलवे स्टेडियम में रेलवे कर्मियों ने किए आसन प्रणायाम – Jodhpur News

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम जोधपुर में भी कई स्थानों पर अयोजित हुआ। सुबह 6:00 बजे से रेलवे स्टेडियम, सीआरपीएफ आदि स्थानों पर कार्यक्रम शुरु हुए।

.

जसवंत थड़ा पर योग।

जसवंत थड़ा पर योग।

रेलवे स्टेडियम में सुबह 6 बजे से 8:00 बजे तक जोधपुर रेलवे स्टेडियम पर “स्वयं एवं समाज के लिए योग” थीम पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुा। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक , अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

घंटाघर में योग कर पर्यटकों को भी योगा का संदेश दिया।

घंटाघर में योग कर पर्यटकों को भी योगा का संदेश दिया।

जेडीए में योग दिवस पर सुबह 6 बजे से 7:30बजे तक डाइट कंसल्टेशन व योगा सेशन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर डायटीशियन रवीना अग्रवाल योगा एक्सपर्ट दर्शना खीची सेशन दिए।

उम्मेद भवन पैलेस पर पिरामिड बनाया।

उम्मेद भवन पैलेस पर पिरामिड बनाया।

पर्यटक स्थलों पर भी योग

जोधपुर के अलग-अलग पर्यटक स्थलों पर योगा एलाइंस टीम के खिलाड़ियों द्वारा योग आसनों के पिरामिड बनाए गए । योगा एलाइंस सोसाइटी के प्रशिक्षक यशदीप सिंह कच्छवाहा, गजराज सिंह शेखावत के निर्देशन में नेशनल लेवल के योगासन खिलाड़ियों ने योग के आसनों के पिरामिड बनाए l नेशनल मेडलिस्ट ने हिस्सा लिया जिनमें,योगासन प्रशिक्षक गजराज सिंह व यशदीप सिंह मोहित, सोनिया, रणवीर, उज्ज्वल,अर्जुन, ऋतिक, मेघा, एकता, खुशी, डॉली, लेखिका, पहल, परिणीति, यशस्वी, ख्याति, अंजली, देवी, कोसल्या, नेकी, गुंजन आदि थे l

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *