2025 TVS Ronin launched in India, priced at ₹1.59 lakh | 2025 टीवीएस रोनिन भारत में लॉन्च, कीमत ₹1.59 लाख: नियो-रेट्रो बाइक में डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कावासाकी W175 से मुकाबला


नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीवीएस मोटर ने अपनी नियो-रेट्रो स्टाइल वाली पॉपुलर बाइक रोनिन का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड बाइक में अब सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपए रखी गई है।

कस्टमर्स मोटरसाइकिल को अब दो नए कलर ऑप्शन- ग्लेशियर सिल्वर और चारकोल एम्बर में खरीद सकते हैं और ये पहले से मौजूद डेल्टा ब्लू और स्टारगेज ब्लैक कलर ऑप्शन की जगह लेंगे। इसके अलावा इसमें मैग्मा रेड, स्टारगेज ब्लैक, गैलेक्टिक ग्रे, डॉन ऑरेंज, निम्बस ग्रे और मिडनाइट ब्लू कलर मिलते हैं।

ग्राहक बाइक को ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। टीवीएस रोनिन का मुकाबला कावासाकी W175 और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 सहित अन्य नियो-रेट्रो मोटरसाइकिलों से है। कंपनी ने पिछले साल गोवा में हुए बाइकिंग इवेंट टीवीएस मोटोसोल 2024 में रिवील किया गया था।

अपडेटेड टीवीएस रोनिन को कंपनी के बाइकिंग इवेंट मोटोसोल 2024 में रिवील किया गया था।

अपडेटेड टीवीएस रोनिन को कंपनी के बाइकिंग इवेंट मोटोसोल 2024 में रिवील किया गया था।

2025 TVS रोनिन : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट एक्स-शोरूम कीमत
रोनिन SS ₹1,35,000
रोनिन DS ₹1,59,700
रोनिन TD ₹1,68,950
फेस्टिवल एडिशन ₹1,72,700
बाइक में दो नए कलर ऑप्शन ग्लेशियर सिल्वर और चारकोल एम्बर जोड़े गए हैं।

बाइक में दो नए कलर ऑप्शन ग्लेशियर सिल्वर और चारकोल एम्बर जोड़े गए हैं।

डिजाइन : कलर के साथ नए ग्राफिक्स शामिल किए नई नियो-रेट्रो बाइक में नए अपडेट्स सिर्फ मिड वैरिएंट रोनिन DS में किए गए हैं, बेस (SS) और टॉप (TD) वैरिएंट पहले जैसे ही हैं। ग्लेशियल सिल्वर कलर में डुअल-टोन डार्क ग्रे और सिल्वर पेंट स्कीम है, जिसे फ्यूल टैंक पर पीले कलर की पट्टियों और ग्राफिक्स से अलग किया गया है। दूसरी ओर, रोनिन चारकोल एम्बर में डुअल-टोन लाइट ग्रे और डार्क ब्लू कलर स्कीम दी गई है, जिसमें फ्यूल टैंक पर चारों ओर लाल ग्राफिक्स हैं।

बाइक में LED हेडलाइट के ऊपर एक ब्लैक-आउट फ्लाई स्क्रीन भी है, जो विजुअल अपील बढ़ाने और हेडविंड को डिफ्लेक्ट करती है। इसके अलावा अपडेटेड रोनिन में एक लंबा स्मोक्ड वाइजर, एक USB चार्जिंग पोर्ट, एक थ्रॉटल बॉडी कवर और फुली ब्लैक इंजन केस, फेंडर और एग्जॉस्ट दिया गया है।

परफॉर्मेंस : 225.9cc का एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन बाइक में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है, परफॉर्मेंस के लिए इसमें 225.9cc का एयर और ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 20.1hp की पावर और 19.93Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में एडजस्टेबल लीवर और दो ABS मोड-अर्बन और रेन भी मिलते हैं।

हार्डवेयर : 17 इंच के 9 स्पोक अलॉय व्हील कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक के फ्रंट में अपसाइड डाउन (USD) फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए रोनिन SS और DS वैरिएंट सिंगल-चैनल ABS डिस्क ब्रेक के साथ आते हैं।

जबकि, टीडी और टीडी-स्पेशल एडिशन वैरिएंट में डुअल-चैनल ABS डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसमें ABS इंटरवेंशन को एडजस्ट करने के लिए दो ABS मोड- अर्बन और रेन भी दिए गए हैं। बाइक 17 इंच के 9 स्पोक अलॉय व्हील पर चलती है।

फीचर्स : LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फीचर्स की बात करें तो बाइक में LED हेडलाइट्स, USB चार्जर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सिंगल-पॉड LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें कॉल/SMS अलर्ट, वॉइस असिस्टेंस, फोन बैटरी लेवल और सिग्नल स्ट्रेंथ और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन शामिल हैं।

बाइक में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा बाइक में साइलेंट स्टार्टर, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर और थ्री-स्टेप एडजस्टेबल ब्रेक/क्लच लीवर शामिल हैं। रोनिन में TVS ग्लाइड-थ्रू-ट्रैफिक भी है, जो बाइक को सिर्फ क्लच का इस्तेमाल करके ट्रैफिक में चलने में मदद करता है।

टीवीएस ने Givi के साथ पार्टनरशिप की 2025 टीवीएस रोनिन को रिवील करने के साथ ही कंपनी ने मोटरसाइकिल लगेज स्पेसलिस्ट Givi के साथ पार्टनरशिप की घोषणा भी की है। दोनों कंपनियों के इस कोलाबोरेशन से टीवीएस के टू-व्हीलर्स के लिए कस्टम-डिजाइन वाले फ्रेम और माउंट को डेवलप किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *