2024 Miss Universe Great Britain joins beauty protest | ब्यूटी प्रोटेस्ट में शामिल हुईं 2024 मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन: लखनऊ में क्रिस्टीना चाक बोली गोरे रंग को सुंदर मानना गलत, विश्व भर में इसका कर रहे हैं विरोध – Lucknow News

सिस्टर वुड और छांव फाउंडेशन के द्वारा लखनऊ के शिरोज कैफे में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘फेयर & लवली ‘प्रोटेस्ट कार्यक्रम में सुंदरता के गढ़े गए मानक का विरोध हुआ। कार्यक्रम में उन मापदंडों को चुनौती दी गई जिसको शारीरिक बनावट या रंग से जोड़ा जाता है

.

कॉस्मेटिक कंपनियां कर रही है गुमराह

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए आयोजक आलोक ने बताया की व्यापार करने वाली कंपनियों ने सुंदरता का मानक अपने हिसाब से सेट कर दिया है। कॉस्मेटिक कंपनी ने अपनी सुविधा और व्यापार के अनुसार समाज में सुंदरता को लेकर भ्रम पैदा किया। इसी के विरोध में आज हमने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रोटेस्ट किया जिसको नाम दिया ‘फेयर एंड लवली प्रोटेस्ट’ । कॉस्मेटिक बेचने वाली कंपनियां यह दावा बनाती है कि अगर आपके स्क्रीन का कलर डार्क है तो आपका आत्मविश्वास कम है। सुंदरता को लेकर समाज को जागरूक करने की आवश्यकता। कुछ लोगों को लगता है कि अगर किसी का चेहरा बिगाड़ देंगे तो उसकी सुंदरता खत्म हो जाएगी। एसिड सरवाइवर्स के साथ ऐसा ही करने का लोगों ने प्रयास किया जो कि गलत है। शीरोज कि लड़कियों ने यह साबित किया कि हम अपने मन से और कर्मों से सुंदर हैं ।

मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2024 क्रिस्टीना चाक और अन्य मॉडल्स ने शीरोज कैफे कार्यक्रम में हिस्सा लिया

मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2024 क्रिस्टीना चाक और अन्य मॉडल्स ने शीरोज कैफे कार्यक्रम में हिस्सा लिया

मॉडल्स को भी भेदभाव का होना पड़ा शिकार

आलोक ने बताया कि आज यहां पर मिस यूनिवर्स की विजेता और कंटेस्टेंट आई है । इन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इन्हें भी रंग और बॉडी शेप के कारण बड़े मंचों पर समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसलिए हमने प्रयास किया कि एक ऐसा प्रोटेस्ट किया जाए जिसमें हम कॉस्मेटिक सामान का विरोध करें जो समाज में भेदभाव पैदा कर रहा है। इस प्रकार के प्रोटेस्ट का असर हुआ और प्रचार कंपनियों ने अब अपने विज्ञापन में बदलाव किए हैं। मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन की टीम विगत 8 साल से यहां आ रही है। जो भी मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन बनता है वह इस बात कि प्रतिज्ञा लेता है कि पूरे विश्व में सुंदरता के भेदभाव के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।

मंच पर मॉडल के साथ शिरोज कैफे कि एसिड सरवाइवर्स

मंच पर मॉडल के साथ शिरोज कैफे कि एसिड सरवाइवर्स

मंच मिलने से एसिड सरवाइवर्स में आता है कॉन्फिडेंस

आलोक ने बताया कि कार्यक्रम में एसिड सरवाइवर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डांस और गायकी में रुचि रखने वालों ने शानदार प्रस्तुति दिया। एक समय था कि एसिड सरवाइवर्स अपने फेस से बाहर निकालने को तैयार नहीं थे। इसका मुख्य कारण था कि उन्हें सामाजिक प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा था। मगर आज वह पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं यह एक बड़ा बदलाव आया है एसिड सरवाइवर्स में। आज दुनिया एसिड सरवाइवर्स के टैलेंट को देख रही है। आज यहां पर एसिड सरवाइवर्स ने फैशन वॉक में हिस्सा। एक समय था जब फैशन शो में समाज के हिसाब से सुंदर माने जाने वाले लोग हिस्सा लेते थे। अब ऐसा नहीं है सुंदरता के मानक को तोड़कर हर कोई फैशन शो और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहा है

कार्यक्रम हिस्सा लेने वालों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम हिस्सा लेने वालों को किया गया सम्मानित

एसिड सरवाइवर्स के साथ मंच साझा करके अच्छा लगा

मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2024 क्रिस्टीना चाक ने कहा यहां आना उनके लिए सम्मान की बात है। यहां का अनुभव अविश्वसनीय रहा है। हम ‘सिस्टर टीम’ के साथ यहां आए हुए हैं । दुनिया भर में नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहे हैं । विगत 8 साल से शिरोज के साथ जुड़े हुए हैं। खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं की एसिड सरवाइवर के साथ मंच साझा करने का अवसर मिला । इनका काम देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। एसिड अटैक की कहानी सुनकर बहुत दुःख हुआ। हम शिरोज का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने अपनी कहानी हमारे साथ साझा किया। मैं बहुत खुश नसीब हूं कि उनकी कहानी को करीब से जाना और उनके साथ मंच शेयर किया । मैं सभी एसिड सरवाइवर्स को बधाई देना चाहती हूं कि वह हिम्मत के साथ जीवन में आगे बढ़ रही है।

मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2024 क्रिस्टीना चाक बोली शीरोज एसिड सरवाइवर्स का दर्द समझा

मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2024 क्रिस्टीना चाक बोली शीरोज एसिड सरवाइवर्स का दर्द समझा

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *