बलरामपुर के विकासखंड रेहरा बाजार की बुधीपुर पंचायत में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 में करीब 20.33 लाख रुपये के घोटाले की शिकायत मिलने के बाद सीडीओ ने जांच के आदेश दिए हैं।
.
मौजूदा पंचायत सचिव संजय कुमार मिश्र द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण से यह मामला प्रकाश में आया। जांच में पता चला कि तत्कालीन पंचायत सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने विभिन्न फर्मों के नाम पर फर्जी तरीके से सरकारी धन का आहरण किया। इस मामले की रिपोर्ट बीडीओ रजनीश शुक्ल ने जिला पंचायत राज अधिकारी को भेज दी है।
इसी तरह का एक मामला पचपेड़वा ब्लॉक की विश्रामपुर पंचायत में भी सामने आया है, जहां 9 लाख रुपये के गबन की शिकायत मिली है। विशेष रूप से चिंताजनक यह है कि विधानसभा चुनाव के दौरान शौचालय निर्माण के लिए दिए गए अनुदान का भी दुरुपयोग किया गया। बीडीओ की रिपोर्ट के अनुसार, लाभार्थियों के खातों में राशि तो भेज दी गई, लेकिन शौचालयों का निर्माण नहीं कराया गया।
सीडीओ हिमांशु गुप्त ने इस संबंध में कहा है कि सभी संबंधित पत्रावलियों की गहन जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला न केवल सरकारी धन के दुरुपयोग का है, बल्कि ग्रामीण विकास को भी प्रभावित करने वाला है।