20 lakh fraud from company owner in Noida | नोएडा में कंपनी मालिक से 20 लाख की धोखाधड़ी: कर्मचारी ने स्क्रैप का कारोबार करने का नाम पर ठगा, रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी – Jewar News


कारोबार करने के नाम पर की 20 लाख की ठगी।

ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी मालिक के साथ उनके ही कर्मचारी ने 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। ईकोटेक प्रथम कोतवाली क्षेत्र में स्थित कंपनी के मालिक योगेश सूद ने अपने कर्मचारी नदीम और उसके पिता महरबान के खिलाफ सोमवार रात मामला दर्ज कराया है।

.

पीड़ित के अनुसार, शामली निवासी नदीम ने कुछ वर्ष पहले एक नई कंपनी खोलने का प्रस्ताव रखा था। उसने छोटे व्यापारियों से स्क्रैप एकत्र कर बेचने का वादा किया। इस योजना में विश्वास करके योगेश ने नदीम के लिए फर्म खोल दी। आरोप है कि नदीम ने इस दौरान 11.50 लाख रुपये का माल लिया, लेकिन सामान नहीं दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने योगेश के नाम पर अन्य लोगों से भी लगभग 9 लाख रुपये ले लिए।

जब योगेश ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी नदीम के पिता ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और शामली में फर्जी केस में फंसाने की बात कही। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *