दरभंगा में एक झोपड़ी में आग लगने से दो साल की मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गई।
दरभंगा में सोमवार की शाम शॉर्ट-सर्किट से एक झोपड़ी में आग लग गई। हादसे में 2 साल की मासूम बच्ची निक्की की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के समय बच्ची के माता-पिता घर में नहीं थे। बच्ची एक भाई और चार बहनों के साथ झोपड़ी के अंदर थी।
.
हादसे के बाद भाई बहन किसी तरह से बाहर निकल गए, लेकिन निक्की झोपड़ी में ही फंस गई। आसपास के लोग जब तक आग बुझाते तब तक उसकी मौत हो गई। घटना कुशेश्वरस्थान दक्षिणी पंचायत के अदलपुर गांव की है।
झोपड़ी से निकलती आग की लपटें।
शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा
ग्रामीण रामचंद्र पासवान ने कहा कि आगजनी शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है। तार को चूहे ने काटा होगा, जिसकी जानकारी घर के सदस्यों को नहीं थी। इसी बीच शॉर्ट-सर्किट हो गई। बच्चों की मां मवेशी लेकर खेत में गई थी। वहीं, पिता कुशेश्वरस्थान मार्केट में एक मिठाई की दुकान में काम करने के लिए गए थे।
गांव वालों ने बुझाई आग
ग्रामीणों ने आग बुझाने के बाद घटना की सूचना कुशेश्वरस्थान थाने को दी। मौके पर कुशेश्वरस्थान थाना अध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए DMCH भेज दिया गया।