2 miscreants who said ‘If you have the courage, catch me’ arrested | ‘पकड़ सको तो पकड़ लो’ कहने वाले 2 बदमाश अरेस्ट: 15 दिन पहले युवक को चाकू मारकर कर दिया था घायल – Jabalpur News

दोनों बदमाशों ने सोशल मीडिया पर पुलिस को खुली चुनौती दी थी।

जबलपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वह अब वारदात को अंजाम देने के साथ साथ पुलिस प्रशासन को भी खुली चुनौती देने लगे हैं, मदन महल पुलिस ने चाकू बाजी के मामले में फरार ऐसे ही दो बदमाश युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पो

.

चाकूबाजी की घटना के बाद से थे फरार

लगभग 15 दिन पूर्व महानददा में गुलजार होटल के पीछे रहने वाले अंशुल पटेल नाम के युवक पर आयुष जैन और सचिन झरिया ने चाकू से हमला करके उसे घायल कर दिया था। घटना के बाद वह फरार हो गए थे। इतना ही नहीं दोनों आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके पुलिस को खुला चैलेंज दिया था कि दम है तो पकड़ कर दिखाओ। बदमाशों का पुलिस को दिया गया चैलेंज वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को कटनी जिले से गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।

मदन महल थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने बताया-

QuoteImage

दोनों आरोपी आयुष जैन और सचिन झरिया 61-61 नाम से गैंग चला रहे थे और सोशल मीडिया पर इस नाम से उन्होंने एक आईडी भी बना रखी है। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

QuoteImage

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *