2 miscreants stole from a female passenger | महिला यात्री से 2 बदमाशों ने की चोरी: जमुई में एक को पीड़ित ने खदेड़ कर पकड़ा, पुलिस के हवाले किया – Jamui News

रांची से जमुई आ रही एक शिक्षिका से पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी संख्या S6 में बदमाश ने सोने के चैन और रुपए से भरा बैग ट्रॉली बैग की चोरी कर ली। भागने के दौरान महिला और उसके बेटे ने खदेड़ कर एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल

.

शिक्षिका ने जमुई जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज देव को बदमाश को सौंप दिया। बटाउन थाना अंतर्गत अभयपुर निवासी संजय कुमार की 49 वर्षीय पत्नी सीमा कुमारी उत्क्रमित विद्यालय अभयपुर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। ये अपने रिश्तेदार के यहां रांची गई थी। बुधवार को पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन से जमुई लौट रही थी। जैसे ही ट्रेन धनबाद पहुंचा, तभी पहले से मौजूद दो बदमाश उसके रुपए और सोने के चैन से भरा बैग को लेकर भाग रहा था, जिसे पकड़ लिया गया।

झारखंड के रहने वाले है दोनों बदमाश

बदमाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान झारखंड के धनबाद के कुमरडूबी निवासी राजकुमार के रूप में की गई है। एक अन्य बदमाश की पहचान धनबाद के ही अभिषेक कुमार के रूप में की गई है।

जीआरपी थाना अध्यक्ष मनोज देव ने बताया कि एक शिक्षिका जमुई की रहने वाली सीमा कुमारी है। ये रांची से जमुई के लिए सफर कर रही थी। तभी कुछ बदमाश ट्रेन में ही उनका सोने का चैन ट्रॉली बैग मोबाइल सहित अन्य सामान चुरा लिया था। जिसे पीड़िता ने ही पकड़ कर उसे जीआरपी के हवाले किया है।

गिरफ्तार बदमाश का मेडिकल जांच कराकर उसे धनबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। जबकि, एक अन्य बदमाश अभिषेक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उन लोगों का ट्रेन पर चोरी करने का लंबा इतिहास रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *