7 घायलों में 4 बच्चे शामिल हैं। इनमें एक बच्चे की हालत गंभीर है।
सांतलपुर तालुका के बामरोली के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हैं। कच्छ के चूडवा गांव का कुरेजा परिवार उनावा दरगाह की यात्रा पर जा रहा था, अचानक उनकी स्कॉर्पियो रोड किनारे पर पलट गई।
.
महिला और एक बच्चे की हालत गंभीर
हादसे में एक महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों में चार बच्चे (दो बेटे और दो बेटियां) सहित कुल 7 लोग शामिल हैं। प्राथमिक जांच में पता चला कि वाहन चालक ने स्टियरिंग से संतुलन खो दिया था जिसके बाद यह दर्दनाक हादसा हो गया। गंभीर घायलों को तुरंत इलाज के लिए राधनपुर और धारपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें एक महिला और एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
7 घायलों में 4 बच्चे
मृतकों में 55 वर्षीय वाहन चालक उस्मान उमर कुरेजा और 50 वर्षीय फरीदाबाई ओसामणभाई कुरेजा शामिल हैं। जबकि 60 वर्षीय जुसब हाजी कुरेजा, 6 वर्षीय जेनब आमद कुरेजा, 11 वर्षीय तसबीम आमद कुरेजा, 18 वर्षीय हाजरा जुसब कुरेजा, 18 वर्षीय आशिया असगर कुरेजा, 10 वर्षीय उमरभाई अशगरभाई कुरेजा और 5 वर्षीय असिफ अशगर कुरेजा घायल हुए हैं।