वडोदरा6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
साकरदा और मोकसी गांव के बीच हुआ हादसा।
वडोदरा के पास सकरदा गांव के पास शुक्रवार सुबह एक टेंपो और टैंकर के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 की मौत हो गई, जबकि टेंपो में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए। हालांकि, घायलों में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। घायलों को वडोदरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टेंपो में सवार थे करीब 50 लोग हादसे का शिकार हुए टेंपो में