2 killed, 2 injured in Chhattisgarh Raigarh road accident | रायगढ़ में सड़क हादसे में 2 की मौत 2 घायल: बाईक सवार अपने साथी के साथ घर लौट रहा था तभी हुआ हादसा, दूसरे मामले में लापरवाही पूर्वक सड़क पर खड़ी ट्रक से टकराई बुलेट – Raigarh News

घटना के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां आज सुबह ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 2 युवक घायल हो गए। घटना के बाद दोनों ही मामले की सूचना पर संबंधित पुलिस ने अपराध कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

.

पहली घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। ग्राम कांटाझरिया का रहने वाला ललित कुमार अगरिया 25 साल अपने साथी दिलबोध धनवार के साथ कल शाम मोटर सायकिल से घरघोड़ा किसी काम से आया था। रात में तकरीबन साढ़े 9 बजे अपने साथी के साथ घर वापस लौट रहा था।

तभी ढोरम चौक के पास मेन रोड पर आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीडी 9508 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दिया और मौके से फरार हो गया।

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ढोरम चौक के पास मेन रोड पर घटित हुई घटना

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ढोरम चौक के पास मेन रोड पर घटित हुई घटना

ईलाज के दौरान हो गई मौत ट्रक की ठोकर से ललित व दिलबोध दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को ईलाज के लिए घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रविवार की सुबह ईलाज के दौरान ललित अगरिया की मौत हो गई और दिलबोध का ईलाज जारी है।

अंधेरे में बिना पार्किंग सिग्नल के खड़ी थी ट्रक दूसरा मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। बेलादुला क्षेत्र निवासी राजेश कुमार बेहरा 58 साल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका भतीजा रितेश बेहरा शनिवार की रात बुलेट वाहन से अपने किसी दोस्त के साथ पहाड़ मंदिर पंडरीपानी की ओर घूमने के लिए निकला था। तभी रात में तकरीबन 10 बजे राजेश को सूचना मिला कि उसका भतीजा का एक्सीडेंट हो गया है।

लहूलुहान हालत में मौके पर हुई मौत ऐसे में राजेश बेहरा तत्काल पहाड़ मंदिर रोड पंडरीपानी महालक्ष्मी मंदिर के पास पहुंचा तो उसने देखा कि बुलेट मोटर सायकिल ट्रक में फंसा था और उसका भतीजा रितेश के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। उसका दोस्त भी मामूली रूप से घायल था। आसपास के लोगों ने बताया कि लापरवाही पूर्वक बिना पार्किंग सिग्नल व बिना रेडियम के ट्रक को अंधेरे में खड़ी किया गया था।

इससे बुलेट वाहन टकरा गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजवाया गया। मामले में पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध कर पुलिस आगे की कार्रवाई मंे जूट गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *