2 injured in separate incidents during flood; bhaskar latest news | बाढ़ में अलग-अलग हादसे में 2 जख्मी: अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, ई रिक्शा से उतरने के बाद बच्ची हुई जख्मी – Patna News

बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना अंतर्गत रासबाग गांव के पास एनएच-30A पर अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार व्यक्ति हरनौत से अपने घर मंगरचक गांव आ रहा था। घायल व्यक्ति की पहचान हरिकांत कुमार(35) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलि

.

घर से दुकान हर दिन जाते हैं

परिजनों ने बताया कि घायल व्यक्ति हरिकांत कुमार होम्योपैथिक डॉक्टर हैं, जिनका हरनौत रेलवे क्रॉसिंग के पास दुकान है। यह प्रतिदिन घर से दुकान तक बाइक से आना-जाना करते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया। हालांकि, अनियंत्रित हाईवा की जानकारी नहीं मिल पाई है।

घायल को अस्पताल ले जाया जा रहा है।

घायल को अस्पताल ले जाया जा रहा है।

घर जा रही बच्ची को टक्कर मार दी

वहीं, बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना अंतर्गत अनियंत्रित हाईवा ने ई-रिक्शा से उतरकर घर जा रही बच्ची को टक्कर मार दी। बच्ची की पहचान बेलछी प्रखंड के लाखाचक गांव निवासी अन्नु कुमारी(18) के रूप में हुई है। घटना भामनचक गांव के सामने अस्सी पुल के पास एनएच-30A पर हुई है।

बच्ची सकसोहरा बाजार से घर लाखाचक जा रही थी। अस्सी पुल के पास ई-रिक्शा से उतरने के बाद अनियंत्रित हाईवा ने टक्कर मार दी। आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ लाया गया। वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *