धार जिले के तारापुर गांव में दो लड़कों को नग्न हालत में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। इनका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो 14 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है। इसमें जो दो लड़के दिखाई दे रहे हैं, उनमें से एक का नाम सलमान और दूसरे का
.
धार एसपी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक, तब्बू उर्फ ताहिर पर तारापुर में एक महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने और सलमान पर घर के बाहर पहरा देने का आरोप है। घटना के समय पीड़िता की आवाज सुनकर परिजन और गांव वाले इकट्ठा हो गए थे। उन्होंने पीड़िता को छुड़ाया। इसके बाद दोनों को पकड़कर पीटा। फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
धरमपुरी थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि 15 अक्टूबर को पीड़ित महिला के बयान पर आरोपियों पर केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं आरोपी ताहिर की मां का आरोप है कि फरीयादी महिला और उसके परिजनों ने साजिश के तहत लड़कों को वहां बुलाया। उनके मोबाइल और पैसे लूट लिए। इसकी रिपोर्ट करने की बात पर दोनों लड़कों को नग्न कर पीटा गया।

दोनों लड़कों के नग्न कर हाथ बांध दिए गए थे।