गुजरात में गिर-सोमनाथ के वेरावल बंदरगाह इलाके में बीती रात मरम्मत के लिए खड़ी मछली पकड़ने वाली नाव में बुधवार आधी रात अचानक भीषण आग लग गई। आग में मछली पकड़ने वाली दो बोट पूरी तरह जल गईं, जबकि छह अन्य मछली पकड़ने वाली नौकाओं को समय रहते बचा लिया गया।
.

वेरावल बंदरगाह क्षेत्र में लगी थी आग आग की घटना के बारे में जानकारी देते हुए वेरावल फायर स्टेशन अधिकारी रविराज सिंह चावड़ा ने बताया कि रात करीब 2:15 बजे वेरावल पोर्ट में बड़ी आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर भेजी गईं। आग इतनी भीषण थी कि इलाके में अलर्ट जारी करना पड़ा। बोट पर ईंधन होने के चलते आग तेजी से फैल गई थी, जिस पर काबू पाने में करीब 6 घंटे का समय लग गया।

मछली पकड़ने वाली 2 नावें पूरी तरह जल गईं वेरावल बंदरगाह के भिड़िया क्षेत्र में नीलामी हॉल के पास खड़ी 8 मछली पकड़ने वाली नौकाओं में से 2 मछली पकड़ने वाली नौकाओं में आग अधिक गंभीर हो गई थी। इसके चलते दूसरी नावों के भी जलने का खतरा बढ़ता जा रहा था। लेकिन फायर की टीम ने अन्य नावों को बचा लिया।