![]()
हजारीबाग पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.7 किलोग्राम अफीम जब्त की है। जिले के पेलावल ओपी क्षेत्र अंतर्गत छड़वा डैम के पास से चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद अफीम की अनुमानित बाजार कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
.
एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर अफीम की बड़ी खेप के साथ इलाके में सक्रिय हैं। इस सूचना के आधार पर एएसपी मुख्यालय अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में कटकमसांडी थाना प्रभारी और पेलावल ओपी प्रभारी भी शामिल थे।
पंजाब का रहने वाला मंजीत सिंह मुख्य सप्लायर
टीम ने तत्काल छापेमारी अभियान चलाया और छड़वा डैम के पास से तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से एक छह चक्का ट्रक और तीन बाइक को भी जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप कुमार, मोहम्मद जाहिद आलम, मोहम्मद शहजाद (सभी चतरा जिले के निवासी) और मंजीत सिंह (लुधियाना, पंजाब निवासी) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये सभी मिलकर अफीम की खेप को लुधियाना भेजने की तैयारी कर रहे थे। मंजीत सिंह को मुख्य सप्लायर बताया जा रहा है, जबकि अन्य तीन स्थानीय स्तर पर खरीद-बिक्री का काम संभालते थे।
नेटवर्क राज्य के अलग-अलग जिलों में फैला हुआ है
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे लंबे समय से अफीम तस्करी के धंधे में सक्रिय हैं। उनका नेटवर्क राज्य के अलग-अलग जिलों में फैला हुआ है। पुलिस ने अफीम के साथ जब्त किए गए वाहनों को भी सीज कर दिया है।
कटकमसांडी (पेलावल ओपी) थाना में इस संबंध में कांड संख्या 219/25 दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब इनके अन्य नेटवर्क और सप्लाई चेन की जांच में जुट गई है।
