नालियां, सड़कें बनाने के लिए ठेके जनवरी-फरवरी में ही अलॉट हुए, लेकिन 7 माह बाद भी निर्माण शुरू नहीं हुआ। मामला शहर के 30 मोहल्लों से जुड़ा है। वहां नालियां टूट-फूट गई हैं। गंदा पानी गलियों, सड़कों पर बह रहा है। सड़कें भी खराब हो गई हैं, गड्ढे बन गए ह
.
लेकिन, इन ठेकेदारों ने अब तक न तो अग्रधन की राशि जमा कराई आैर न ही नगर निगम के साथ करार किया। नियम है कि ठेके अलॉट हो जाने के 30 दिनों के अंदर करार हो जाना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर ठेका रद्द कर दिया जाता है। लेकिन, निगम के अफसरों ने किसी का ठेका रद्द नहीं किया। 7 माह गुजर जाने पर भी सिर्फ नोटिसें ही भेज रहे हैं। वे बताते हैं कि जून, जुलाई और अगस्त माह में 5 बार नोटिस भेजे गए। 8 जून 2024, 18 जून, 27 जून, 22 जुलाई आैर 17 अगस्त को नोटिस भेजकर जल्द काम शुरू करने को कहा गया। किसी ठेकेदार ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। अब 30 सितंबर तक की मोहलत दी गई है।
30 सितंबर के बाद ब्लैकलिस्ट कर दूसरे को काम अलॉट करेंगे
ठेका अलॉट होने के 7 माह बाद भी नालियां-सड़कें क्यों नहीं बन रहीं?
– ठेकेदारों ने आवेदन देकर कहा था कि बरसात आैर बालू नहीं मिलने के कारण परेशानी हो रही है।
{तो काम कब तक रुका रहेगा और शहरवासी कब तक फजीहत झेलते रहेंगे?
– अब 30 सितंबर तक की मोहलत दी गई है। दो दिनों में एग्रीमेंट कर काम शुरू करना होगा।
इतने दिनों तक एग्रीमेंट टलता रहा। इसका कोई नियम है या नहीं?
– नियम तो एक माह में एग्रीमेंट कर लेने का और 90 दिनों में काम पूरा कर लेने का है, लेकिन तमाम ठेकेदारों ने अपनी कुछ समस्याएं बताई थीं।
वे समस्याएं तो आगे भी गिना सकते हैं। तब भी क्या मोहलत देते रहेंगे?
– अब कोई मोहलत नहीं दी जाएगी। ब्लैक लिस्ट कर दूसरे ठेकेदार को काम अलॉट किया जाएगा।
निगम से बिल भुगतान में देरी होने और बालू काफी महंगा मिलने के कारण काम शुरू नहीं कर पाया।’’ – एस कुमार, ठेकेदार
बालू की कमी और लोकसभा चुनाव के कारण काम शुरू नहीं कर पाया। बिल भुगतान में भी देर होती है।’’ – गौरव कुमार सिंह, ठेकेदार
आचार संहिता और चुनाव के कारण देर हुई। अब एग्रीमेंट करने के लिए कागजात जमा कर दिए हैं।’’ – दीपक सिंह चौधरी, ठेकेदार
पहले बालू काफी महंगा मिल रहा था। इस कारण काम शुरू नहीं कर पाया। अब जल्द शुरू करूंगा।’’ – नवल किशोर सिंह, ठेकेदार
वार्ड 31 के डुमरियाटांड़ में ड्रेनेज निर्माण फंसा
वार्ड 26 के मोहल्लों में नाली निर्माण अटका