.
जिला मुख्यालय पर रविवार को पदमेश शर्मा की पुण्यतिथि पर उनके मित्र मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बारां समेत कोटा, झालावाड़ से भी लोग रक्तदान करने के लिए पहुंचे। रक्तदान शिविर का आयोजन अस्पताल रोड़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। इस दौरान शाम तक 175 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।
रक्तदान शिविर को लेकर पिछले दिनों से तैयारियां चल रही थी। गरड़ा निवासी पदमेश शर्मा का निधन साल 2023 में एक कार हादसे में हुआ था। इसके बाद उनके मित्रों द्वारा इस साल उनकी याद में रक्तदान शिविर का आयोजन करने समेत विभिन्न सेवाकार्य किए गए।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. बिहारीलाल मीणा ने बताया कि जिलेभर में करीब 150 बच्चे थैलेसिमिया से पीडित हैं। साथ ही प्रतिदिन इमरजेंसी समेत आदि मरीजों को भी रक्त की आवश्यकता होती है। पिछले महीनों के दौरान रक्तदान शिविर आयोजित नही होने से ब्लड बैंक में रक्त की कमी बनी हुई थी। रविवार को हुए रक्तदान शिविर में 175 यूनिट रक्तदान हुआ है।
इससे ब्लड बैंक की रक्त की आपूर्ति में सहायता मिलेगी। पदमेश शर्मा ने भी रक्तदान को लेकर अधिक कार्य किया था। ऐसे में उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया गया। इस दौरान पदमेश शर्मा के मित्र समेत परिवार के सदस्य मौजूद रहे।