170 files missing in Lucknow Sharda Nagar Extension | लखन्ऊ शारदा नगर विस्तार में 170 फाइलें गायब: आज से सभी के लिए शुरू होगा जनेश्वर मिश्रा में बना जुरासिक पार्क, 120 रुपए किराया – Lucknow News


आज से सभी के लिए शुरू हो रहा जुरासिक पार्क।

एलडीए की शारदानगर विस्तार में रिक्त भूखण्डों की फाइलें तलाशी जा रही हैं। हाल में एलडीए उपाध्यक्ष ने यहां का निरीक्षण किया था। उन्होंने यहां के भूखण्डों को नीलामी से बेचने का निर्देश दिया था। निरीक्षण के पांच दिन में अभी तक 170 में से ज्यादातर भूखण्डो

.

बाकी फाइलों की तलाश की जा रही है। इनके गायब होने की आशंका जतायी जा रही है। शारदानगर विस्तार में पीएम आवास के पास ही करीब 170 भूखण्ड भी सृजित किए गए थे।

एलडीए वीसी को निरीक्षण में मौके पर सारे भूखण्ड रिक्त मिले थे। उन्होंने मामले में रिपोर्ट मांगी थी। कितने भूखण्ड आवंटित हैं। कई दिन बीतने के बावजूद वीसी को रिपोर्ट मिलीं न फाइलें।

उन्होंने बताया कि फाइलें नहीं मिल रही हैं। जल्द ही इसका समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भूखण्ड खाली हैं उन्हें नीलामी से बेचा जाएगा।

जुरासिक पार्क आज से खुलेगा

जनेश्वर मिश्र पार्क में बनाया गया जुरासिक पार्क बुधवार से सभी लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। पार्क सुबह 10 से रात के 10 बजे तक खुला रहेगा। पार्क का प्रवेश टिकट 120 रुपए रखा गया है। डायनासोर की राइडिंग के लिए 30 रुपए अतिरिक्त देना होगा। जबकि जनेश्वर मिश्र पार्क का टिकट भी 10 रुपए का लेकर ही प्रवेश कर सकेंगे।

एलडीए ने पीपीपी मोड पर जनेश्वर मिश्र पार्क में जूरासिक पार्क का निर्माण कराया है। इसमें डायनासोर की विभिन्न प्रजातियों को प्रदर्शित किया गया है। जिनके बारे में जानने के साथ ही उनके माडल भी देख सकते हैं। साउण्ड इफेक्ट के साथ उनका मूवमेंट भी देखा जा सकता है।

उनकी राइडिंग भी कर सकते हैं। एलडीए दो अक्टूबर से इसे अधिकारिक रुप से खोल रहा है। इसका टिकट अन्दर जूरासिक पार्क के गेट पर ही मिलेगा। एलडीए वीसी ने बताया कि 12 वर्ष तक के बच्चों का टिकट आधा करने पर अंतिम फैसला

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *