17 year old boys snatch mobile phone; VIDEO | 17 साल के नाबालिगो ने मोबाइल पर मारा झपट्टा; VIDEO: रायपुर के ट्रैफिक में चंद सेकंडो में भागने में माहिर, पुलिस ने गैंग का किया पर्दाफाश – Raipur News

लड़के का मोबाइल छीना तो घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

रायपुर में 17 साल के नाबालिगों का मोबाइल स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश हुआ है। आरोपी इतने शातिर थे कि शहर के भारी ट्रैफिक के बीच से भी ये वारदात करके चंद सेकंडो में गायब हो जाते थे। रेलवे स्टेशन के पास इन्होंने एक लड़के का मोबाइल छीना तो घटना सीसीटीवी कै

.

दरअसल अमित नाम के एक युवक ने गंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि वह 26 फरवरी की शाम 6 बजे रेलवे स्टेशन इलाके के संजय गांधी चौक के पास पहुंचा था। उसने हाथ में मोबाइल रखा हुआ था। तभी स्कूटी में तीन लड़के तेज रफ्तार में पीछे से आए। उन्होंने फौरन मोबाइल को झटक लिया। इस घटना के बाद युवक ने पीछा करने की कोशिश की। लेकिन वह तेजी से फरार हो गए। युवक एक हार्डवेयर दुकान में हेल्पर का काम करता है।

स्कूटी में तीन लड़के तेज रफ्तार में पीछे से आए। उन्होंने फौरन मोबाइल को झटक लिया।

स्कूटी में तीन लड़के तेज रफ्तार में पीछे से आए। उन्होंने फौरन मोबाइल को झटक लिया।

सीसीटीवी वीडियो से हुई पहचान

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गाड़ी नंबर की पहचान की। इसके बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से लड़कों की पहचान की गई। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार लड़कों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो युवक सोनू ठाकुर और निर्मल यादव गुढ़ियारी के रहने वाले हैं। इनमें से एक युवक लूट कर लाए गए मोबाइल को खरीदने का काम करता था।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 मोबाइल और स्कूटी समेत डेढ़ लाख का माल बरामद किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 मोबाइल और स्कूटी समेत डेढ़ लाख का माल बरामद किया है।

दो युवक सोनू ठाकुर और निर्मल यादव गुढ़ियारी के रहने वाले हैं।

दो युवक सोनू ठाकुर और निर्मल यादव गुढ़ियारी के रहने वाले हैं।

5 जगहों पर की वारदात

पुलिस ने जब इन आरोपियों से पूछताछ किया तो पता चला कि आरोपियों ने शहर के अलग-अलग स्थानों रेलवे स्टेशन, एम.जी.रोड, बंजारी मंदिर, गोलबाजार, गोगांव एवं फाफाडीह के आस-पास के इलाको से भी अन्य 04 नग मोबाईल फोन छिनने की घटनाओं को अंजाम दिए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 मोबाइल और स्कूटी समेत डेढ़ लाख का माल बरामद किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *