17 people filed nomination for the post of Mukhiya | मुखिया पद के लिए 17 ने भरा पर्चा: केवटी प्रखंड में पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी, 7 जुलाई को होगा मतदान – Darbhanga News

दरभंगा के केवटी प्रखंड में पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन था। इस दिन मुखिया पद के लिए सबसे अधिक 8 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। अब तक 3 पंचायतों से मुखिया पद के लिए कुल 17 लोगों ने नामांकन किया है

.

इससे पहले गुरुवार को कोठिया पंचायत से परवीना खातून, नुजहत परवीन और मधु कुमारी, माधोपट्टी से भरत कुमार दास, लदारी से संजू देवी और श्वेता ठाकुर ने नामांकन किया था। सोमवार को कोठिया पंचायत से सुनीता देवी ने भी पर्चा भरा था।

प्रखंड में कुल 28 नामांकन हुए हैं। इनमें मुखिया पद के लिए 17, वार्ड सदस्य के लिए 8 और कचहरी पंच के लिए 3 नामांकन शामिल हैं। वार्ड सदस्य पद के लिए मात्र एक सरजापुर पंचायत के वार्ड-10 से मो. जुबैर ने नामांकन किया।

नामांकन पर्चा दाखिल करती महिला।

नामांकन पर्चा दाखिल करती महिला।

तीनों पंचायतों में मुखिया का उपचुनाव हो रहा

जिला परिषद क्षेत्र संख्या 3/2 से शशि रानी चुनाव जीती थीं। बाद में उनका चयन शिक्षक पद पर हो गया। उन्होंने रिजाइन कर दिया था। कोठिया पंचायत की पूर्व मुखिया सबा परवीन को दोहरी नागरिकता के कारण चुनाव आयोग ने पद से हटा दिया था। लदारी और माधोपट्टी पंचायत के मुखिया का निधन हो गया था। इन तीनों पंचायतों में मुखिया का उपचुनाव हो रहा है।

नामांकन पर्चा दाखिल।

नामांकन पर्चा दाखिल।

मतदान 7 जुलाई को होगा

प्रखंड में एक जिला परिषद सदस्य, तीन मुखिया, आठ वार्ड सदस्य और 11 कचहरी पंच के पदों पर उपचुनाव होना है। मतदान 7 जुलाई को होगा। मतगणना 11 जुलाई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। नामांकन की प्रक्रिया 14 जून से 20 जून तक चली। 21 से 23 जून तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 25 जून नाम वापसी की अंतिम तिथि है। 26 जून को प्रत्याशियों की अंतिम सूची और चुनाव चिह्न का आवंटन होगा।

बीपीआरओ जयप्रकाश मंडल ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। नामांकन के पहले दिन कोई पर्चा दाखिल नहीं हुआ था। बाद में धीरे-धीरे प्रत्याशियों की संख्या बढ़ती गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *