17 miscreants arrested in Bettiah in 24 hours | बेतिया में 24 घंटे में 17 बदमाश गिरफ्तार: यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों से वसूला 2.27 लाख का जुर्माना, देसी-विदेशी शराब के साथ 7 अरेस्ट – Bettiah (West Champaran) News


बेतिया में पुलिस ने अभियान चलाकर पिछले 24 घंटे में कुल 17 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से दो लाख 27 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गाया है। इस दौरान पुलिस ने तीन बाइक और 238.140 लीटर देसी और विदेशी

.

सोमवार को पुलिस के मीडिया सेल प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई एसपी डॉ शौर्य सुमन के आदेश पर की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में 16 को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इसमें पुलिस ने 05 लोगों को उत्पाद अधिनियम के मामले में गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य मामलों में गिरफ्तारी हुई है।

विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बैरिया पुलिस ने सोमवार सुबह गुप्त सूचना पर छापेमारी कर लौकरिया गांव के पास गंडक दियारा से विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी की पहचान बैरिया के लौकरिया वार्ड नंबर 15 निवासी नितेश कुमार और बैरिया तिवारी टोला निवासी रामू कुशवाहा के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया दोनों के पास एक बाइक और 68.400 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। डीएसपी ने बताया कि शराब कारोबारी नितेश पर जिले के कई थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट, मद्य निषेध के कई कांड दर्ज हैं तथा कुछ कांडों में वांछित भी है।

30 लीटर देसी शराब के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार

सहोदरा थाना की पुलिस ने छापेमारी कर 30 लीटर चुलाई शराब के साथ दो महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिला शराब तस्कर खंडवा टोला निवासी कलावती देवी और मुस्मात सुनैना देवी बताई गई है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खंडवा टोला सरेह में भारी मात्रा में शराब रखा गया है।

सूचना के आधार पर दोनों महिला शराब तस्करों को 30 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। शिकारपुर पुलिस ने छापेमारी कर दो शराब तस्करों को 6 लीटर चुलाई व 5 पीस फ्रूटी पैक विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार की है।

गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान मथुरा गांव निवासी प्रदुमन साह और मिथलेश कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब की खेप नरकटियागंज के तरफ आने वाली है। सूचना के आधार पर मथुरा चौक के पास पुलिस को तैनात की गई।

इसी दौरान उक्त दोनों तस्कर बाइक से शराब की खेप लेकर पहुंचे। पुलिस दोनों को पर पकड़ ली। तलाशी के दौरान एक तस्कर के पास से आधा-आधा लीटर पॉलिथीन में पैक चुलाई शराब तथा 5 पीस फ्रूटी पैक विदेशी शराब मिला।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *