देवपुरी स्थित गोदड़ीवाला धाम में संत बाबा गेलाराम साहेब का 16वां वर्सी महोत्सव 8, 9 और 10 दिसंबर धूम-धाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से साई राजेश लाल साहेब, साई युधिष्ठिर लाल साहेब, साई चाण्डूराम साहेब, साई नितिन कुमार साहेब, साई कमल क
.
इस वर्सी महोत्सव में छत्तीसगढ़ के 11 धामों के अलावा भारतवर्ष के 65 गोदड़ीवाला धामों में से अनेक धामों के श्रद्धालु और बाबा भक्त आएंगे। ये जानकारी दरबार के सेवादारी अमर गिदवानी , पवन प्रीतवानी, सतीश थौरानी, हरि ईसरानी ने दी है।