कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो वार्ड संख्या-19 में 16 वर्षीय छात्र जीतेन्द्र वर्मा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी के मुताबिक मृतक के पिता कुंदन वर्मा प्लम्बर का काम करते हैं।
.
उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे काम पर निकलने के समय उनका बेटा जीतेन्द्र अपने कमरे में सो रहा था। घर की छत पर उसकी मां खाना पका रही थी। दो छोटे भाई बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 8 बजे जब उसकी मां उसे उठाने कमरे में गई, तो देखा कि जीतेन्द्र पंखे से फंदे पर लटका हुआ है। शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और जीतेन्द्र को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
11वीं में था, कॉमर्स की कर रहा था पढ़ाई
जीतेन्द्र सीएच प्लस टू स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। कॉमर्स की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता के अनुसार उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था, न ही वह मोबाइल फोन का अधिक इस्तेमाल करता था। उन्होंने कहा कि वह एक सामान्य और समझदार लड़का था, लेकिन इस तरह के कदम से पूरा परिवार टूट गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद तिलैया थाना की पुलिस टीम सदर अस्पताल पहुंची। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में लगी है। स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
शहर में लगातार हो रही घटनाएं
कोडरमा जिले में बीते कुछ महीनों में आत्महत्या की घटनाओं में खतरनाक इजाफा हुआ है। खासकर 20 वर्ष से कम उम्र के किशोर और युवा इस तरह के आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। बीते 10 दिनों में तिलैया थाना क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में ही तीन युवाओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। महज एक हफ्ते पहले वार्ड संख्या दो में 12 वर्षीय छात्र ने भी आत्महत्या कर ली थी। ये घटनाएं समाज के लिए चिंता का बड़ा विषय बन गई हैं।