159 gold medals will be distributed in the convocation ceremony of Open University | ओपन यूनिवर्सिटी की दीक्षा समारोह में बंटेंगे 159 गोल्ड मैडल: दो मानद और 14 को PHD, राज्यपाल करेंगे अध्यक्षता, CM साय, केंद्रीय राज्यमंत्री सहित नेता होंगे शामिल – Bilaspur (Chhattisgarh) News


कुलपति ने कहा- दीक्षा समारोह की चल रही तैयारी।

पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी का छठवां दीक्षा समारोह 6 जुलाई को होगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस बार यूनिवर्सिटी के 98 मेधावी विद्यार्थियों

.

कुलपति डॉ. वंश गोपाल ने बताया कि मुक्त विश्वविद्यालय में छह जुलाई को दीक्षा समारोह की तैयारी चल रही है। इसके लिए कार्यपरिषद की बैठक भी हो चुकी है। समारोह सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। दीक्षान्त समारोह में सुरेश जोशी मुख्य वक्ता होंगे। इसके साथ ही केन्द्रीय राज्यमंत्री माननीय तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विधायकों में अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धरमजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

तीन साल के टॉपर्स होंगे शामिल
इस समारोह में शैक्षणिक सत्र जनवरी- दिसम्बर 2020, जुलाई-जून 2021, सत्र जनवरी- दिसम्बर 2021, सत्र जुलाई जून 2022, सत्र जनवरी- दिसम्बर 2022, सत्र जुलाई- जून 2023 के विभिन्न संकायों के टॉपर्स को शामिल किया गया है, जिसमें प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 98 विद्यार्थियों को 159 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। इनमें 13 दानदाताओं द्वारा प्रदत्त स्मृति स्वर्ण पदक भी शामिल है। एक विद्यार्थी डेमेश्वरी भारद्वाज को वर्ष 2021 के लिए 04 गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसी तरह 15 विद्यार्थियों को 3-3 गोल्ड मेडल, 27 विद्यार्थियों को 2-2 गोल्ड मेडल शेष को 1-1 गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही 2 मानद एवं 14 पी-एच.डी. (विद्या वाचस्पति) उपाधि कुल 16 उपाधि भी दिए जाएंगे।

59 हजार 29 छात्र-छात्राओं को दी जाएगी डिग्री
दीक्षा समारोह में विश्वविद्यालय के परीक्षा सत्र जनवरी- दिसम्बर 2020 में 2,635 विद्यार्थी सत्र जुलाई- जून 2021 में 13,226 विद्यार्थी, सत्र जनवरी-दिसम्बर 2021 में 3,290 विद्यार्थी, सत्र जुलाई- जून 2022 में 24,950 विद्यार्थी, सत्र जनवरी- दिसम्बर 2022 में 4,622 विद्यार्थी, सत्र जुलाई- जून 2023 में 10,306 विद्यार्थी 59,029 विद्यार्थियों ने विभिन्न संकायों में स्नातक, स्नातकोत्तर, पी.जी. पत्रोपाधि, डिप्लोमा पत्रोपाधि तथा सार्टिफिकेट परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *