140 liters of illegal raw liquor seized near a drain in Korba | कोरबा में नाला किनारे 140 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त: 2000 महुआ लहान किया नष्ट, आबकारी विभाग की कार्रवाई – Korba News

कोरबा आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार की सुबह लालघाट इलाके में छापामार कार्रवाई की। टीम को मौके पर शराब बनाने और बेचने वाले तो नहीं मिले, लेकिन तलाशी के दौरान झाड़ियों के पीछे अलग-अलग जरीकेन और बोतल में छिपाकर रखे गए 140 लीटर से ज्यादा कच्ची श

.

इसके अलावा डिब्बे और बोरियों में 2000 किलो से अधिक महुआ लहान मिला, जिसे शराब बनाने के लिए रखा गया था। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। आबकारी अमले की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सक्रिय नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है।

झाड़ियों के पीछे रखी गई थी कच्ची शराब।

झाड़ियों के पीछे रखी गई थी कच्ची शराब।

बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त को बालको थाना क्षेत्र के लालघाट बस्ती में बड़े पैमाने पर शराब बनाने और बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त ने कार्रवाई करने सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर दी। संयुक्त टीम ने बुधवार की तड़के लाल घाट में छापामार कार्रवाई की।

महुआ लहान भी जब्त।

महुआ लहान भी जब्त।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *