140 challans were issued for black film, pressure horn and overloading | ब्लैक फिल्म, प्रेशर हॉर्न व ओवरलोड के 140 चालान काटे – Jalandhar News


.

ट्रैफिक पुलिस व निगम जहां अवैध कब्जों को हटाने के लिए अभियान चला रही है। वहीं शुक्रवार को एडीसीपी ट्रैफिक अमनदीप कौर और एसीपी प्रितपाल सिंह की आदेशों पर शहर के अलग अलग चौक चौराहों पर नाकाबंदी करके काले शीशे वाली गाड़ियों के चालान किए गए।

इंस्पेक्टर रमिंदर सिंह ने बस स्टैंड के बाहर नाकाबंदी करके ब्लैक फिल्म वाली गाड़ियों के चालान काटे और वार्निंग दी। इस दौरान ओवरलोड ऑटो चालकों और मोडिफाइड किए गए वाहन चालकों के भी चालान किए गए हैं।

ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को शहर के 15 चौकों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की और 140 चालान काटे गए, जिनमें 5 चालान अंडर एज के किए गए । ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोका गया। सिफारिशों के लिए फोन करवाए गए। लेकिन मुलाजिमों ने उच्च अधिकारियों के आदेश का हवाला देते हुए चालान काटे। वहीं लोगों ने भी ट्रैफिक पुलिस के इस काम को सराहा है। लोगों ने कहा कि जो लोग नियमों का पालन करते हैं। कई बार उन्हें परेशान किया जाता है। जो नियम तोड़ते हैं। वह बच जाते हैं। लेकिन कुछ दिनों से लगातार चालान किए जा रहे हैं। इससे सुधार जरूर होगा।

अंडर एज बच्चों को समझाने के लिए लगा रहे सेमिनार नाबालिग बच्चों को वाहन न देने को लेकर स्कूलों में ट्रैफिक पुलिस की एजुकेशन सेल की टीम द्वारा सेमिनार करवाए जा रहे हैं। बच्चों को जागरूक किया जा रहा है कि किसी भी हालत में नाबालिग बच्चे वाहन न चलाएं। हादसे के बाद परिवार को पछतावा होता है। उससे पहले ही सुधार करें ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *