14 thousand liters of petrol stolen. Report filed | 14 हजार ली. पेट्रोल चोरी की रिपोर्ट लिखाई: 2 दिन बाद आसपास के ​​​​​​​कुओं से निकलने लगा पेट्रोल, मोहल्ला सील – Dantewada News


छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक अनूठी घटना घटी। गीदम स्थित पुराना बस स्टैंड के दंतेश्वरी फ्यूल्स (पेट्रोल पंप) के टैंक से 14 हजार लीटर पेट्रोल रिस गया। टैंक की क्षमता 16 हजार लीटर थी। पंप डीलर ने दो दिन पहले स्थानीय थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी कि प

.

मोहल्ले में खबर… बाल्टियां लेकर पहुंचने लगे लोग

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों से नजर रखवाई। पर चोर का पता नहीं चला। इस बीच बुधवार को पेट्रोल पंप के पीछे नीतीश जैन के घर पर बने कुएं में परिजन पानी निकालने पहुंचे तो तब शंका हुई कि अचानक पानी कैसे बढ़ गया। कुएं से पेट्रोल की गंध भी आने लगी थी। पड़ोसी के घर भी ऐसा ही हुआ। खबर पूरे मोहल्ले में फैल गई। लोग बाल्टियां लेकर पहुंचने लगे। प्रशासन ने मोहल्ले को सील करवा दिया। कोई भी बाहरी वहां नहीं जा सकेगा।

आज आएंगे इंजीनियर: रिसाव की जांच करने एचपी के इंजीनियर गुरुवार को आएंगे। पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। जिन दो घरों के कुओं में पेट्रोल भर गया है वहां जवान तैनात कर दिए हैं। कुएं से पेट्रोल खाली करवाया जा रहा है।

हादसा होने से बचा: जिस घर के कुएं में पेट्रोल भर गया है, वहां एकादशी पर दीपक भी जलाए गए थे। एसएसपी आरके बर्मन ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी और आग पर काबू पाने के पूरे इंतजाम कर कुओं से पेट्रोल खाली करवाया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *