14 IPO set to open next week, 12 listings scheduled | शेयर बाजार में इस हफ्ते 14 IPO ओपन होंगे: मेनबोर्ड सेगमेंट की 5 कंपनियां ₹7,008 करोड़ जुटाएंगी, NSDL का IPO 30 जुलाई को ओपन होगा

मुंबई8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
NSDL 760-800 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड के हिसाब से 4,011 करोड़ रुपए जुटाएगी।  - Dainik Bhaskar

NSDL 760-800 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड के हिसाब से 4,011 करोड़ रुपए जुटाएगी। 

शेयर बाजार में 28 जुलाई से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में टोटल 14 पब्लिक इश्यू यानी IPO ओपन होंगे। इनमें से 5 IPO मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। इसके अलावा 12 कंपनियों की शेयर मार्केट में लिस्टिंग होगी।

यह 14 कंपनियां IPO से 7,300 करोड़ रुपए जुटाएंगी। वहीं मेनबोर्ड सेगमेंट की 5 कंपनियां का 7,008 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है। मेनबोर्ड सेगमेंट से MSME लैंडर लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस और वीडियो सिक्योरिटी एंड सर्विलांस प्रोडक्ट्स मेकर आदित्य इन्फोटेक का IPO अगले हफ्ते 29 जुलाई को ओपन होगा।

नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस ने 254 करोड़ रुपए के IPO के लिए 150-158 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। जबकि, सीपी प्लस ब्रांड के तहत कारोबार करने वाली आदित्य इन्फोटेक ने 640-675 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का IPO के जरिए 1,300 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है।

IPO से NSDL ₹4,011 करोड़ जुटाएगी

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी यानी NSDL और मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट फर्म श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का IPO 30 जुलाई को ओपन होगा। NSDL 760-800 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड के हिसाब से 4,011.60 करोड़ रुपए जुटाएगी।

वहीं श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी ने 140-150 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। श्री लोटस इस इश्यू से 792 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके अलावा M&B इंजीनियरिंग का इश्यू भी 30 जुलाई को ही ओपन होगा। कंपनी 366-385 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड पर 650 करोड़ रुपए जुटाएगी।

मेनबोर्ड सेगमेंट में 5 IPO ओपन होंगे

कंपनी ओपनिंग डेट IPO साइज (करोड़ रुपए)
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस 29 जुलाई 254
आदित्य इन्फोटेक 29 जुलाई 1300
NSDL 30 जुलाई 4011
श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी 30 जुलाई 792
M&B इंजीनियरिंग 30 जुलाई 650

SME सेगमेंट में 9 IPO ओपन होंगे

कंपनी ओपनिंग डेट IPO साइज (करोड़ रुपए)
ओमिया मोबाइल 28 जुलाई 24.88
रेपोनो 28 जुलाई 26.68
कायटेक्स फैब्रिक्स 29 जुलाई 69.81
टाक्योन नेटवर्क्स 30 जुलाई 20.5
मेहुल कलर्स 30 जुलाई 21.66
बी डी इंडस्ट्रीज 30 जुलाई 45.36
रेनॉल पॉलीकेम 31 जुलाई 25.77
कैश यूआर ड्राइव मार्केटिंग 31 जुलाई 60.79
फ्लाईएसबीएस एविएशन 01 अगस्त

इस हफ्ते 5 IPO की क्लोजिंग होगी

इसके अलावा पिछले सप्ताह लॉन्च हुए ब्रिगेड होटल वेंचर्स और शांति गोल्ड इंटरनेशनल जैसे IPO 28 और 29 जुलाई को क्लोज होंगे। जबकि, SME सेगमेंट में 25 जुलाई को लॉन्च हुए पटेल केम स्पेशलिटीज, श्री रेफ्रिजेरेशंस और सेलोव्रैप इंडस्ट्रीज के इश्यू 29 जुलाई को क्लोज होंगे।

इस हफ्ते 11 IPO की लिस्टिंग होगी

मेनबोर्ड सेगमेंट

कंपनी लिस्टिंग डेट
इंडिक्यूब स्पेसेस 30 जुलाई
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स 30 जुलाई
ब्रिगेड होटल वेंचर्स 31 जुलाई
शांति गोल्ड इंटरनेशनल 1 अगस्त

SME सेगमेंट

कंपनी लिस्टिंग डेट
सैवी इन्फ्रा एंड लॉजिस्टिक्स 28 जुलाई
स्वास्तिका कास्टल 28 जुलाई
मोनार्क सर्वेयर्स 29 जुलाई
टीएससी इंडिया 30 जुलाई
पटेल केम स्पेशलिटीज 1 अगस्त
श्री रेफ्रिजरेशन्स 1 अगस्त
सेलोरैप इंडस्ट्रीज 1 अगस्त

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *