जबलपुर में अलसी की फसल खाने से 14 मवेशियों की मौत, 9 की हालत गंभीर।
जबलपुर में अलसी की फसल खाने से 14 मवेशियों की मौत हो गई, 9 की गंभीर बनी हुई है। अचानक मवेशियों की ऐसी स्थिति देख गांव के लोग डरे हुए हैं। मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शातनझिर गांव के लोगों ने शिकायत लेकर जब कुडंम पुलिसकर्मियों
.
मंगलवार को पशु विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर जांच की। बीमार मवेशियों का इलाज कर मृत पुशओं का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी। राज्य सरकार को भी पत्र भेजकर मृत मवेशी मालिकों को सहायता राशि दिलवाई जाएगी।
बताया जा रहा है कि गांव के पास चरते हुए ये मवेशी पास के खेत में चले गए थे, जहां पर कि आलसी की फसल खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।

पशु विभाग से चिकित्सकों ने पहुंचकर घायल मवेशियों का इलाज किया।
फसल खाने से मर सकती है क्या ? एक साथ 14 मवेशियों की मौत की जानकारी लगते ही कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित पशु विभाग ने जांच शुरू कर दी है। सबसे बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि जिस खेत में अलसी की फसल लगी हुई थी, वहां पर मवेशियों के चरने से आखिर कैसे मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बाहर कुछ खेत में अलसी की फसल लगी हुई थी, जो कि कट गई थी। हाल ही में बारिश होने के बाद जमीन से अलसी के कुछ फूल निकल आए थे, संभवता: इसे ही खाने से मवेशी बीमार हो गए है। मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम किया गया है।

पशु चिकित्सकों ने मौके पर पहुंचकर मवेशियों की मौत का कारण जांचा।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि

एक ही गांव में इतनी बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत होना चिंताजनक है। जांच के लिए कुडंम थाना प्रभारी को निर्देश देकर गांव वालों के बयान दर्ज करवाने के बाद रिपोर्ट भी मांगी गई है। भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए भी उन खेतों में जहां पर कि अलसी की फसल कटने के बाद जमीन से फूल निकल रहे है, उन पर जेसीबी चलाकर उसे खत्म करने का काम किया जाएगा।