1374 vehicles were fined in Chandauli | चंदौली में 1374 वाहनों का कटा चालान: 13.42 लाख रुपए का वसूला जाएगा जुर्माना, चल रहा यातायात जागरूकता माह – Chandauli News

चंदौली में नवंबर माह को यातायात जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने 1 से 5 नवंबर के बीच ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले 1374 वाहनों का चालान किया है। अब इन वाहन स्वामियों से 13.42 लाख रुपए जुर्माना वसूला जाए

.

बिना साइलेंसर और मोडिफाइड वाहनों पर नजर

अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस बिना साइलेंसर, मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, तीन सवारी और ब्लैक फ़िल्म लगे वाहनों की जांच कर रही है। इसके अलावा, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने और मानकों के अनुरूप नंबर प्लेट न लगाने पर भी चालान किए जा रहे हैं।

चालकों के स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल कैंप

एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस लोगों को नशे की हालत में वाहन न चलाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का सुझाव भी दे रही है। इसके साथ ही, चालकों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के लिए मेडिकल कैंप भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि ड्राइविंग के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ट्रैफिक पुलिस की सख्ती से यातायात नियमों में सुधार की उम्मीद

ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही इस सख्ती से जिले में यातायात नियमों के पालन में सुधार की उम्मीद है। जागरूकता माह के दौरान नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की अहमियत समझाई जा रही है।

यातायात नियम उल्ल्घन पर हुई कार्रवाई

1.बिना हेलमेट-741

2.नो पार्किंग- 219

3.तीन सवारी-91

4.सीट बेल्ट- 35

5.बिना इंश्योरेंस के वाहन -37

6.यातायात नियमों का उल्लंघन-53

7.गलत नंबर प्लेट-71

8.मागने पर ड्राइविंग लाइसेन्स न दिखा पाना-53

9.वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना-06

10.परमिट शर्तों का उल्लंघन करना-06

11.मांगने पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट न दिखा पाना-01

12.काली फिल्म-02

13.ओवर स्पीड-05

14.लाइसेंस ना होना-02

15.प्रेशर हार्न बजाना-12

16.वायु प्रदुषण-01

17.माडिफाइड साइलेंसर-02

18.बिना फिटनेस के वाहन चलाना-09

19.खतरनाक ढंग से वाहन चलाना-24

20.नो एंट्री-03

21.प्रदूषण सर्टिफिकेट ना दिखा पाना-01

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *