12th pass Sond given 6 departments, 10th pass Mundiya will handle revenue | 12वीं पास सोंद को 6 विभाग ​दिए, 10वीं पास मुंडियां संभालेंगे राजस्व – Chandigarh News

चंडीगढ़ | पंजाब में आप सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में चौथी बार मंत्रिमंडल में फेरबदल किया। चंडीगढ़ स्थित राजभवन में सोमवार शाम को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने 5 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सबसे पहले हरदीप सिंह मंुडियां ने शपथ ली।

.

विभाग के हिसाब से देखा जाए तो सीएम (9 विभाग) के बाद सबसे ताकतवर मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद बने हैं। बारहवीं पास सोंद के पास 6 विभाग हैं। उन्हें पर्यटन एवं सांस्कृतिक, निवेश प्रोत्साहन, श्रम, हॉस्पिटैलिटी, उद्योग एवं वाणिज्य और ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग दिए गए हैं।

पहली बार मंत्री बने 10वीं पास हरदीप सिंह मुंडियां को तीन विभाग मिले हैं। उन्हें राजस्व, वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन, आवास एवं शहरी विकास विभाग सौंपे गए। रविवार को जनसंपर्क, खनन व बागवानी विभाग संभाल रहे चेतन सिंह जौड़ामाजरा, राजस्व मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा, स्थानीय निकाय व संसदीय मामलों के मंत्री बलकार सिंह और पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान से इस्तीफा ले लिया गया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *