भिवानी में 12वीं क्लास की एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। वह घर से स्कूल के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। युवती की मां ने एक युवक पर उसे बहला-फुसलाकर ले जाने का शक जताया है।
.
युवती गांव बापोड़ा से भिवानी में पढ़ने के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय में गई थी। लेकिन वापस नहीं लौटी, परिजनों ने खोजबीन की तो पता चला कि वह स्कूल भी नहीं पहुंची थी। जिसके बाद उसके परिजनों ने काफी तलाश किया, मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद छात्रा की मां ने घटना की शिकायत सदर थाना पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।
हर जगह परिजनों ने की तलाश महिला ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी भिवानी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय घंटा घर भिवानी में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। वह 17 दिसंबर को सुबह गांव बापोड़ा से स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। वह ना तो स्कूल में पहुंची और ना ही वापस घर आई। हमने सब जगह तलाश कर लिया जो कही नहीं मिली। उसकी सहेली और रिश्तेदारों के यहां काफी तलाश किया, लेकिन कहीं कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई।
मां ने लगाई पुलिस से गुहार 3 दिन बाद भी वह नहीं मिली तो छात्रा की मां ने घटना की शिकायत सदर थाना पुलिस से की। पुलिस ने छात्रा की तलाश में रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड आदि सार्वजनिक स्थानों पर सर्च अभियान चलाया। छात्रा का कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। परिवार के लोगों को संदेह है कि छात्रा को कोई युवक बहला-फुसला कर ले गया है। उसकी मां ने छात्रा को जल्द से जल्द तलाश कर बरामद करने की गुहार लगाई है।