11 बच्चों को मजदूरी करने से बचाया:सीतामढ़ी में 8 से 14 साल के बच्चे मुक्त, होटल-गैरेज में छापेमारी



सीतामढ़ी पुलिस ने बाल श्रम के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और बचपन बचाओ आंदोलन के साथ मिलकर 11 बच्चों को मुक्त कराया है। वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद नजीब अनवर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुपरी थाना क्षेत्र के होटल, मोटर गैरेज और ज्वेलर्स की दुकानों से इन बच्चों को छुड़ाया गया है। मुक्त कराए गए बच्चों की उम्र 8 से 14 वर्ष के बीच है। नियोजक इन बच्चों से न्यूनतम मजदूरी से भी कम वेतन पर लंबे समय तक काम करवाते थे। पुलिस ने बाल श्रम करवाने वाले नियोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दुकान में बाल श्रम नहीं किया जाएगा बाल श्रम पुलिस उपाधीक्षक अनवर ने कहा कि यह कार्रवाई बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने चेतावनी दी कि थाना क्षेत्र में किसी भी दुकान या प्रतिष्ठान में बाल श्रम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी प्रतिष्ठान संचालकों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का लक्ष्य है कि पुपरी थाना क्षेत्र को बाल श्रम मुक्त बनाया जाए। इसके लिए समुदाय में जागरूकता फैलाने का काम भी किया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *