11 mobiles, 14 SIM cards and a motorcycle recovered | 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार: 11 मोबाइल, 14 सिम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद – Jamtara News


झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के लोगों को स्मार्ट एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर फोन पे कैश बैक, नियर बाई एप आदि का लालच देकर ठगने के आरोप में पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड और एक मोटरसाइकिल ब

.

आपराधिक इतिहास

प्राथमिकी अभियुक्त सकीम अंसारी, उम्र 24 वर्ष, पिता मकरूद्दीन अंसारी, ग्राम शहरपुरा, थाना जामताड़ा, जिला जामताड़ा के विरूद्ध पूर्व में साईबर अपराध कांड संख्या 05/24, दिनांक 05.02.2024, धारा 414/419/420/467/468/471/120 (बी ) एवं 66(बी) (सी) (डी) आईटी एक्ट में आरोप पत्रित है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *