झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के लोगों को स्मार्ट एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर फोन पे कैश बैक, नियर बाई एप आदि का लालच देकर ठगने के आरोप में पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड और एक मोटरसाइकिल ब
.
आपराधिक इतिहास
प्राथमिकी अभियुक्त सकीम अंसारी, उम्र 24 वर्ष, पिता मकरूद्दीन अंसारी, ग्राम शहरपुरा, थाना जामताड़ा, जिला जामताड़ा के विरूद्ध पूर्व में साईबर अपराध कांड संख्या 05/24, दिनांक 05.02.2024, धारा 414/419/420/467/468/471/120 (बी ) एवं 66(बी) (सी) (डी) आईटी एक्ट में आरोप पत्रित है।