11 lakh rupees were robbed in the name of sending abroad sriganganagar | विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख रुपए हड़पे: स्वास्तिक इमीग्रेशन एजेंसी पर आरोप, फर्जी वीजा और टिकट भेजकर की ठगी – Hanumangarh News


श्रीगंगानगर में विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख रुपए हड़पे।

श्रीगंगानगर के गांव लुढाना निवासी पवन प्रीत सिंह ने कोतवाली थाना में एक व्यक्ति के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। पवन प्रीत सिंह का कहना है कि उसने सोशल मीडिया पर “स्वास्तिक इमीग्रेशन” नामक एजेंसी का विज्ञापन देखा था, जिसके बाद उसने उक्त एजेंसी से

.

उसने पुलिस को बताया की कई देशों में भेजने और काम दिलवाने के सपने दिखाते हुए आरोपी ने 11 लाख रुपए से ज्यादा की रकम ऐंठ ली। कोतवाली पुलिस फिलहाल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, जब उसने प्रीतम सिंह नामक व्यक्ति से संपर्क किया, तो उसे विदेशों जॉर्जिया, साईपस, आस्ट्रेलिया, यूरोप, आयरलैंड, न्यूजीलैंड आदी में काम दिलाने का झूठा वादा किया गया। इसके बाद उसे और उसकी पत्नी को पासपोर्ट देने के लिए दबाव डाला गया और खर्चे के नाम पर 11 लाख 25 हजार रुपए की मांग की गई।

प्रीतम सिंह ने शिकायतकर्ता से विभिन्न चरणों में पैसे मांगे और अंत में झूठे वीजा और टिकट भेजकर उन्हें विश्वास में लिया। जब पीड़ित ने वीजा की वैधता पर संदेह जताया, तो प्रीतम सिंह ने उसे कई बार टालमटोल किया और अंततः ठगी का शिकार बना दिया।

पवन प्रीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और आरोपी प्रीतम सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अब कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *