10th International Yoga Day today Governor CM Yogi Raj Bhavan, yoga practice school park Madarsa Lucknow | सीएम योगी राजभवन में कर रहे योगा: ​​​​​​​10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज; स्कूलों और मदरसों में बच्चे करेंगे योगा – Lucknow News


21 जून शुक्रवार को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मनाया जा रहा है। लखनऊ में रेजिडेंसी, हाई कोर्ट गोमती नगर और राज भवन में योग दिवस का आयोजन किया गया है। इस बार “मानवता के लिए योग” थीम रखा गया है। यूपी सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों, धार्मिक स

.

हजारों छात्रछात्राएं करेंगे एक साथ योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक एक समय पर योग करेंगे। लखनऊ के बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय, एकेटीयू, पुनर्वास विश्वविद्यालय, भाषा विश्वविद्यालय, डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय समेत महाविद्यालयों और कॉलेजों में एक साथ कार्यक्रम होगा। विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे से योग अभ्यास शुरू होगा।

लखनऊ विश्वविद्यालय फैकल्टी ऑफ योग एण्ड अल्टरनेटिव मेडिसिन के कोआर्डिनेटर डा. अमरजीत यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के मैदान पर लगभग 1500 छात्र-छात्राएं योग अभ्यास करेंगे। योग प्रशिक्षण के लिए बड़ी टीम की तैनाती की गई है। योगाभ्यास में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही बीबीएयू, पुनर्वास विश्वविद्यालय, भाषा विश्वविद्यालय, एकेटीयू में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *