10th-12th syllabus not reduced by 15% | 10वीं-12वीं पाठ्यक्रम 15% प्रतिशत नहीं घटाया: CBSE ने वेबसाइट पर अपलोड की सूचना, कहा-ओपन बुक परीक्षा की योजना भी नहीं – Ajmer News

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए ना ही 10वीं व 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम को 15 प्रतिशत घटाया गया है और ना ही चुनिंदा विषयों में ओपन बुक परीक्षा की कोई योजना है। बोर्ड ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर चल रही इन खबरों को देखते हुए स

.

सोमवार को वेबसाइट पर अपलोड की गई सूचना।

सोमवार को वेबसाइट पर अपलोड की गई सूचना।

बोर्ड के भोपाल क्षेत्रीय अधिकारी विकास की ओर से अधिकृत वेबसाइट पर सोमवार को अपलोड किए गए बयान में बताया गया है कि बोर्ड परीक्षा 2025 के तहत कक्षा 10वीं व 12वीं के पाठ्यक्रम को 15 प्रतिशत घटाने और चुनिंदा विषयों में ओपन बुक परीक्षा आयोजित कराने का समाचार, जो कि विभिन्न ऑनलाइन समाचार पटलों और समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया है। इसका खंडन किया जाता है।

बोर्ड ने अपनी परीक्षा प्रणाली एवं आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली में इस तरह का कोई बदलाव नहीं किया है और न ही इस बारे में कोई अधिकारिक सूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि बोर्ड द्वारा इस प्रकार का कोई नीतिगत निर्णय नहीं लिया गया है। बोर्ड अपने नीतिगत बदलावों के बारे में अधिकारिक वेबसाइट और परिपत्र से जारी की जाती है।

प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी से, मुख्य परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी शुरू

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 1 जनवरी 2025 से 10वीं और 12वीं के प्रायोगिक परीक्षा, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। इसके बाद 15 फरवरी से मुख्य परीक्षाएं शुरू होंगी। मेन एग्जाम में करीब 44 लाख स्टूडेन्ट्स शामिल होंगे और अभी टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *