102 liters of English liquor seized from tourist bus | टूरिस्ट बस से 102 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त: मधुबनी में चालक-मालिक अरेस्ट, तहखाना बनाकर हो रही थी शराब की डिलेवरी – Madhubani News

मधुबनी में टूरिस्ट बस से 102 लीटर अंग्रेजी शराब हुआ बरामद। पुलिस ने चालक और बस मालिक को पकड़ लिया है। औंसी थाना पुलिस ने दरभंगा – रहिका एनएच सड़क पर कार्रवाई की है। बस दिल्ली से आ रही थी। इसमें तहखाना बनाकर शराब की डिलेवरी की जा रही थी।

.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली से मधुबनी जा रही टूरिस्ट बस से शराब की बड़ी खेप ले जाया जा रहा है। एसएचओ ने एनएच पर पुलिस टीम को चेकिंग के लिए लगाया। बस के पहुंचने पर बस की तलाशी ली गयी।

बस के अंदर तहखाना में काफी महंगा शराब रखा हुआ मिला।पुलिस ने बस को जब्त कर बस के चालक नदीम और बस मालिक के बेटा रोहित को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर दिनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *