मधुबनी में टूरिस्ट बस से 102 लीटर अंग्रेजी शराब हुआ बरामद। पुलिस ने चालक और बस मालिक को पकड़ लिया है। औंसी थाना पुलिस ने दरभंगा – रहिका एनएच सड़क पर कार्रवाई की है। बस दिल्ली से आ रही थी। इसमें तहखाना बनाकर शराब की डिलेवरी की जा रही थी।
.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली से मधुबनी जा रही टूरिस्ट बस से शराब की बड़ी खेप ले जाया जा रहा है। एसएचओ ने एनएच पर पुलिस टीम को चेकिंग के लिए लगाया। बस के पहुंचने पर बस की तलाशी ली गयी।
बस के अंदर तहखाना में काफी महंगा शराब रखा हुआ मिला।पुलिस ने बस को जब्त कर बस के चालक नदीम और बस मालिक के बेटा रोहित को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर दिनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।