100 Year Edition of MG lineup launched in India | एमजी लाइनअप का 100 ईयर एडिशन भारत में लॉन्च: एवरग्रीन एक्सटीरियर डिजाइन के साथ कॉमेट, एस्टर, हेक्टर और ZS EV को पेश किया


गुरुग्राम26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ब्रिटिश ऑटोमोबाइल ब्रांड मॉरिस गैरेज मोटर इंडिया ने आज (10 मई) अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने के मौके पर भारत में अपनी लाइनअप में शामिल कारों का 100-ईयर लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने चारों मॉडल्स के स्पेक्स, फीचर्स, डायमेंशन और परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं किया है।

इसमें मॉडल कॉमेट, एस्टोर, हेक्टर और जेडएस ईवी को ब्रिटिश रेसिंग की पहचान बन चुके आइकोनिक कलर एवरग्रीन कलर के साथ साथ पेश किया है। इसके अलावा चारों मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस भी किए हैं। लिमिटेड एडिशन की कीमत MG कॉमेट के साथ 9.40 लाख रुपए से शुरू होती है, जो ZS EV के साथ 24.18 लाख रुपए तक खत्म होती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *